ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतेज आंधी के साथ झमाझम बरसे बदरा

तेज आंधी के साथ झमाझम बरसे बदरा

तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...

तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...
1/ 3तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...
तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...
2/ 3तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...
तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...
3/ 3तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड...
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 18 Jun 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

तेज आंधी के साथ सोमवार शाम मौसम का मिजाज बदल गया। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को झमाझम बारिश होने से बड़ी राहत मिली। आकाश में अंधेरी छा गई । वहीं तेज आंधी के चलने से शहर और देहात में कई जगह बोर्ड उखड़कर दूर जा गिरे। कई झोपड़ियां गिर गई। इससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। करीब एक घंटे की बारिश से पारा गिर गया है।

पिछले एक पखवारे से मौसम का मिजाज लोगों को खासा परेशान किए हुए था। चार दिन से आकाश में बदरी छाने के बाद बगैर बरसे बदरा लौट रहे थे। इससे उमस खासा परेशान कर रही थी। लोग गर्मी से बेहाल थे। सोमवार शाम 5 बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला। पहले तेज आंधी आई । आंधी आने से शहर क्षेत्र में जहां कई बोर्ड उड़कर सड़क पर आकर गिरे तो वहीं आंधी को देखते हुए यातायात की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा। ग्रामीण इलाकों में लोगों की झोपड़ियां भी उड़ गईं। धूल भरी आंधी से लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन कुछ देर बाद झमाझम बारिश हुई। गर्मी से जूझ रहे लोग जमकर बारिश में नहाए। बच्चों ने भी खूब आनंद उठाया। वहीं राजेपुर, कायमगंज, अमृतपुर, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, शमसाबाद, जहानगंज क्षेत्रों में भी बारिश होने की खबर मिली है।

शहर में जलभराव से निकलना हो गया दूभर

नगर पालिका के सफाई इंतजाम सोमवार को हुई झमाझम बारिश में खुलकर सामने आ गए। नालों की ठीक से सफाई न कराए जाने के चलते शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जलभराव की समस्या बन गई। लोगों को घुटनों तक पानी में घुसकर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। गंदे पानी से निकलते लोगों ने जी भरकर पालिका के जिम्मेदारों को कोसा।

शहर में छोटे बड़े डेढ़ दर्जन से अधिक नाले हैं। पालिका ने इनकी सफाई में जो लापरवाही बरती वह बरसात में खुलकर सामने आ गई। शाम को बारिश होने से मदारवाड़ी, तलैया फजल इमाम, गंगानगर का निचला इलाका, हाथीखाना क्षेत्र, भीकमपुरा के साथ साथ कछियाना मोहल्ले के नजदीक भी लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। पलरिया इलाके में स्थिति और भी ज्यादा खराब देखने को मिली। बारिश के चलते लोग परेशान हुए। जलभराव से उन्हें निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। मदारवाड़ी और तलैया फजल इमाम मोहल्ले में लोग गंदे पानी में होकर निकले। छेदा चूरन लाल वाली गली में भी स्थिति खराब रही। लोगों को यहां भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पालिका के सारे इंतजामो की पोल खुल गई कि किस तरह से पालिका ने काम किया है। यदि समय रहते पालिका के अधिकारी गंभीर हो गए होते तो आज जलभराव से जो दिक्कतें हुई उससे उन्हें छुटकारा मिल जाता।

आंधी से शहर और देहात की बिजली बंद

आंधी और बारिश ने बिजली की आपूर्ति बिगाड़ दी। शहर में जहां तेज आंधी को देखते हुए सब स्टेशन से आपूर्ति की गई तो वहीं ग्रामीण इलाकों में कही लाइन टूट गई तो कहीं पोल झुक गया। अब बिजली आपूर्ति चालू करने के लिए टीम लग गई है। आधा दर्जन से अधिक सब स्टेशन बंद हो गए हैं। इनमें फाल्ट ढूंढे जा रहे हैं।

शहर क्षेत्र में शाम के समय तेज आंधी को देखते हुए आधा दर्जन सब स्टेशनों को बंद कर दिया गया। इससे शहर में बिजली की आपूर्ति के लिए लोगों को खासा इंतजार करना पड़ा। सब स्टेशनों से संपर्क करने पर पता चला कि आंधी के चलते लाइनें बंद की गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में शमसाबाद, हजियांपुर का सब स्टेशन भी बंद हो गया। नवाबगंज की भी आपूर्ति रुक गई। गंगापार के चारो सब स्टेशन बंद हो गए। इन्हें ठीक करने के लिए लाइनों मे आए फाल्ट को ढूढा जा रहा है। वहीं सलेमपुर इलाके में लाइनमैन फाल्ट ढूंढने भी नहीं निकले। अधीक्षण अभियंता एसके मिश्रा ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि आंधी से जहां भी नुकसान हुआ है उसके बारे में रिपोर्ट की जाए जिससे कि पता चल सके कि कहां क्या दिक्कत आई है। इसके अलावा जहां पर लाइनें बंद हैं उन्हें टीम लगाकर चालू कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सब जगह बिजली की आपूर्ति चालू कराई जाएगी किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें