ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमंदिर से भगवान के जेवर चोरी

मंदिर से भगवान के जेवर चोरी

शहर के रेलवे रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में बने मंदिर से भगवान के जेवरात मूर्तियों से चोरी कर लिए गए। दिन दहाडे वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एक युवक सीसीटीवी...

मंदिर से भगवान के जेवर चोरी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 04 Nov 2019 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के रेलवे रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में बने मंदिर से भगवान के जेवरात मूर्तियों से चोरी कर लिए गए। दिन दहाडे वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। एक युवक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हुआ है उसके बारे में पता किया जा रहा है। पुलिस एक कार पेंटर सेपूरे मामले को लेकर जानकारी कर रही है। रेलवे रोड पर मंजू मिश्रा का ब्यूटी पार्लर है। इस पर नवनिर्माण हो रहा है। इसी में एक मंदिर बना है जिसमें महालक्ष्मी, खाटू श्याम की मूर्तियां स्थापित हैं। भगवान की मूर्तियों को सोने के जेवरात पहनाए गए। सुबह को एक कारपेंटर काम करने के लिए पहुंचा जबकि दूसरा कारपेंटर नहीं आया। मंजू मिश्रा चल रहे काम को देखकर आराम करने के लिए चली गईं। इस बीच खाटू श्याम की जंजीर और मां लक्ष्मी की नथ उतार ली गई। कुछ आहट हुआ तो मंजू मिश्रा बाहर की ओर निकलीं तो देखा कि मूर्तियों से भगवान के जेवर गायब हैं। इस पर उन्होंने आस पास के लोगों को जानकारी दी। एक युवक कैमरे में कैद हुआ है जिसके बारे में पता किया जा रहा है। करीब पचास हजार से अधिक के जेवर उड़ा लिए गए हैं। जानकारी पर पल्ला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। कारपेंटर से उन्होंने जानकारी की। कैमरे में जो युवक दिखाई दे रहा है उसके बारे में पता किया जा रहा है। फिलहाल अभी यह स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि आखिर जेवर उड़ाने वाला युवक कहां का था। पुलिस कारपेंटर से जानकारी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें