ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयोग सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य उपहार

योग सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य उपहार

फर्रुखाबाद। संवाददाता सेंट्रल जेल में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर बताया गया...

योग सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य उपहार
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 Jun 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

सेंट्रल जेल में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर बताया गया कि योग सांस्कृतिक विरासत का एक अमूल्य उपहार है। यह मन, शरीर, आत्मा और परमात्मा की एकता का प्रतीक है। इस मौके पर शिक्षक रामकृपाल मिश्रा ने कारागार के अधिकारी, कर्मचारियों एवं बंदियों को प्राणायाम, ध्यान कराने के साथ साथ तनावमुक्त रहने के लिए विभिन्न योग आसन कराए। कोविड 19 का पालन किया गया। इस मौके पर जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीके शुक्ला, जेलर जीआर वर्मा, डिप्टी जेलर सुरजीत सिंह, अरविंंद कुमार के अलावा बंदी भी मौजूद रहे। उधर जिला जेल में भी बंदियों ने योग किया। राजकीय संप्रेक्षण गृह में निरुद्ध किशोरों को बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने योगा कराया। जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्र ने किशोरों को रोज योगा करने को प्रोत्साहित किया। अधीक्षक कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे। पुलिस लाइन में भी योगाभ्यास किया गया। यहां पर पुलिस कर्मियों ने विभिन्न अभ्यास किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें