ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमिशन इंद्रधनुष व फाइलेरिया अभियान को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश

मिशन इंद्रधनुष व फाइलेरिया अभियान को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश

डीएम मोनिका रानी ने मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण और फाइलेरिया अभियान की सफलता को लेकर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग सुनिश्चित की जाए। लापरवाही करने...

मिशन इंद्रधनुष व फाइलेरिया अभियान को कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 13 Nov 2018 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम मोनिका रानी ने मिशन इंद्रधनुष के टीकाकरण और फाइलेरिया अभियान की सफलता को लेकर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग सुनिश्चित की जाए। लापरवाही करने पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कलेक्ट्रेट सभागार में बेठक् में डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में निर्धारित समय पर पहुंचकर अभियान को सफल बनाने का काम करें। एमओआईसी डीईसी और एलवेंडाजोल गोली का वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 14 से 18 को फाइलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। सभी ब्लाक क्षेत्रों में दवा वितरित करा दी गई है। बैठक में प्रभारी सीएमओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें