ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन ही सुरक्षा कवच

तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन ही सुरक्षा कवच

फर्रुखाबाद। संवाददाता लुधईया गांव में पड़ताल के दौरान देखा गया कि निगरानी समिति की...

तीसरी लहर से बचना है तो वैक्सीन ही सुरक्षा कवच
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 15 Jun 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

लुधईया गांव में पड़ताल के दौरान देखा गया कि निगरानी समिति की टीम ग्रामीणों को तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराने के प्रति प्रेरित कर रही है। काफी लोग भ्रम पाले हैं। जो ग्रामीण वैक्सीन लगवा चुके हैं वह ऐसे ग्रामीणों को मनाने में लगे हैं। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम सभा लुधईया में करीब 6 हजार की आबादी है। यहा सरकारी पद पर कार्यरत व पुलिस व आर्मी में तैनात लोगों ने बाहर ही वैैक्सीन लगवा ली है। वहीं बीते दिनों र्केप में 34 ग्रामीणो का वैैक्सीनेशन हुआ था। प्रधान हो या फिर कोटेदार या फिर निगरानी समिति की टीम के सदस्यों ने वैक्सीन लगवा रखी है। उनके परिवार में 45 प्लस के सभी ने वैक्सीन लगवा ली है लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने के कारण 18 प्लस युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पाई है। यहां भी वैक्सीन को लेकर लोग तरह तरह की भ्रम पाले हैं। हालांकि निगरानी समिति व वैक्सीन लगवा चुके लोग उन्हे समझाते देखे जाते हैं लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो मानने को तैयार ही नहीं हैं। गांव के जागरूक लोग कहते हैं कि तीसरी लहर आए इससे पहले ही पूरे गांव के लोग वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीन से ही तीसरी लहर को मात दी जा सकती है। हालांकि कैंप के दौरान प्रशासन ने भी ग्रामीणों को समझाया था लेकिन काफी लोग कतराते रहे और इधर उधर चले गए। सवाल है करीब 6 हजार की आबादी के बीच लगभग 50 ग्रामीणों ने ही वैक्सीन लगवाई है जो काफी कम है। ऐसे में यहां और जागरूकता की जरूरत है। हालांकि निगरानी समिति कहती है कि काफी लोग मान रहे हैं और वह वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें