ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचोरी की घटनाएं हुई तो नपेंगे थानेदार

चोरी की घटनाएं हुई तो नपेंगे थानेदार

जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने थानेदारों के पेंच कसे। कहा कि जिसके इलाके में चोरी की वारदातें होंगी उसके लिए सीधे चौकी इंचार्ज और थानेदार जिम्मेदार होंगे। रात्रि गश्त का लोकेशन पूछकर...

चोरी की घटनाएं हुई तो नपेंगे थानेदार
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 02 Mar 2020 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने थानेदारों के पेंच कसे। कहा कि जिसके इलाके में चोरी की वारदातें होंगी उसके लिए सीधे चौकी इंचार्ज और थानेदार जिम्मेदार होंगे। रात्रि गश्त का लोकेशन पूछकर उन्होंने पुलिस कर्मियों को दौड़ाया। कहा कि रात का गश्त तेज होना चाहिए। हर आने जाने वाले की चेकिंग हो। जो रात में वाहन गुजरते हैं उन पर भी नजर रखी जाए। कहीं कोई लापरवाही नहीं आनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्रा ने थानेदारों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने क्षेत्रों में रात में गश्त करेंगे और समय समय पर उस पार्टी की चेकिंग करेंगे जो गश्त पर निकाली गई है। उन्होंने रात में जब चौकी इंचार्जो की लोकेशन पूछी तो पता चला कि सव अपने क्षेत्र में निकले हैं। इस पर उन्होंने चार चौकी इंचार्जो की लोकेशन भी ेचेक की। कहा कि इसी तरह से सभी पुलिस कर्मी काम करें। एसपी ने बताया कि जिस क्षेत्र में चोरी की घटना होगी उसके लिए सीधे तौर पर थानेदार और चौकी इंचार्ज ही जिम्मेदार होंगे। ऐसे में इनसे जवाब तलब किया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें