ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकैसे होंगी हाईटेक ग्राम पंचायतें , यहां तो कई गांवों में भवन तक नहीं

कैसे होंगी हाईटेक ग्राम पंचायतें , यहां तो कई गांवों में भवन तक नहीं

फर्रुखाबाद। संवाददाता जिले की ग्राम पंचायतें इंटरनेट व अन्य सुविधाओं से हाईटेक होने की...

कैसे होंगी हाईटेक ग्राम पंचायतें , यहां तो कई गांवों में भवन तक नहीं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 24 Jul 2021 05:31 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

जिले की ग्राम पंचायतें इंटरनेट व अन्य सुविधाओं से हाईटेक होने की योजना है। लेकिन ग्राम पंचायतों में कहीं जर्जर पंचायत भवन हैं तो कहीं अभी तक भवन नहीं बन सके हैं। ऐसे में ग्राम पंचायतें हाईटेक कैसे होंगी बड़ा सवाल है।

ग्राम पंचायते हाईटेक बनने जा रही हैं। हर ग्राम पंचायत में इंटनेट सुविधा, कंप्यूयूटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रधान कार्यालय, सहायक ग्राम पंचायत नियुक्त किए जाएंगे। लेकिन इन सबके बीच जिले की कई ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन ही नहीं बने हैं, दर्जनों ग्रामपंचायतो में भवन जर्जर हो गए हैं। लगभग सभी ग्रामपंचायतों में पंचायत भवनों में अभी तक बिजली तक नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि बिन भवन, बिजली के ग्रामपंचायतो को हाईटेक कैसे बनाया जाएगा। शहर से सटे ग्रामपंचायतों में कहीं भवन नहीं तो कहीं बिजली नहीं है। इसके साथ जो पंचायत भवन बने वह इतने जर्जर हो चुके हैं कि उनमें बैठने से डर लगता है। हालांकि ग्राम पंचायतों को हाईटेक बनाने की योजना से उत्साहित हैं। प्रधान बताते हैं कि अगर ग्रामपंचायतों में इंटरनेट सुविधा, कम्प्यूटर और सहायक नियुक्त होंगे तो इससे ग्रामवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा। ग्रामवासियों को छोटे छोटे काम के लिए इधर उधर भटकना होता था लेकिन अब यह सुविधा उनके नेतृत्व में गांव में ही मिल सकेगी। जिन ग्राम सभाओं में भवन नहीं बने है उन ग्रामसभाओं के प्रधानों ने जल्द भवन बनाए जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें