ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशघर घर जाकर जुखाम, बुखार के रोगियों की कराई पहचान

घर घर जाकर जुखाम, बुखार के रोगियों की कराई पहचान

फर्रुखाबाद। संवाददाता अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने शमसाबाद के कई मोहल्लों में अधिशासी...

घर घर जाकर जुखाम, बुखार के रोगियों की कराई पहचान
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 12 May 2021 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने शमसाबाद के कई मोहल्लों में अधिशासी अधिकारी और कोरोना वॉरियर्स की टीम के साथ भ्रमण किया। इस दौरान जानकारी जुटाई गई कि कोई सर्दी, जुकाम या बुखार से तो पीड़ित नहंी है। कोविड महामारी से बचाव को मेडिकल किट का भी वितरण किया गया। डोर टू डोर भ्रमण के दौरान एडीएम ने लोगों को निरंतर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। कहा कि समय समय पर सेनेटाइजर का भी उपयोग करते रहें। सेनेटाइजर न होने की स्थिति में साबुन से अच्छी तरह हाथ पैर धोना सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी अवश्य बनाए रखें। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि नगर में पीए सिस्टम की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ा लें। कोरोना वॉरियर्स से कहा कि जिस परिवार में कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित हो तो उसे मेडिकल किट जरूर उपलब्ध करा दें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमण से बचाव को लेकर लोग गंभीर हैं फिर भी लोगों को और जागरूक करने की जरूरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें