ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकिसानों के हितों को प्रभावित किया तो हाईवे करेंगे जाम

किसानों के हितों को प्रभावित किया तो हाईवे करेंगे जाम

सर्वोदय मंडल की एक बैठक गांधी आश्रम मदारवाड़ी पर हुई जिसमें ऊगरपुर, भवानीपुर, चंद्रपुर, गोरखपुर, गुलरिया, सबलपुर, कंचनपुर आदि गांव के किसानों ने भागीदारी की। बैठक में प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए...

किसानों के हितों को प्रभावित किया तो हाईवे करेंगे जाम
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 10 Dec 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वोदय मंडल की एक बैठक गांधी आश्रम मदारवाड़ी पर हुई जिसमें ऊगरपुर, भवानीपुर, चंद्रपुर, गोरखपुर, गुलरिया, सबलपुर, कंचनपुर आदि गांव के किसानों ने भागीदारी की। बैठक में प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया। अग्नि को साक्षी मानकर किसानों के हितों के लिए रणनीति तैयार की गई। कहा गया कि यदि अमृतपुर तहसील के अधिकारियों ने किसानों के हितों को प्रभावित किया तो किसान हाईवे जाम करने के लिए बाध्य होंगे। पीड़ित किसान पूर्व से ही लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। ज्ञापन भी दे चुके हैं फिर भी उनकी समस्याओं को नजर अंदाज किया जा रहा है। बैठक में कहा गया कि दलाल पूरी तरह से धान बिक्री केंद्रों पर सक्रिय हैं। प्रशासन की मिली भगत से आगे बढ़ रहे हैं। किसानों की गन्ना पर्ची समय से पारदर्शी तरीेक से नहीं पहुंच रही हैं। बुद्धि शुद्धि यज्ञ के माध्यम से कहा गया कि अधिकारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करें। बैठक में कहा गया कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेंगे। बैठक में लक्ष्मण सिंह , रामसनेही राजपूत, विजय सोमवंशी, बजरंग बहादुर सिंह, फेरू सिंह, सचिन राजपूत, विशुनपाल सिंह, अशोक, रामबिलास, विश्वनाथ, सतीश चंद्र, रामगोपाल, नरेश सिंह, भीकम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें