ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदूरदर्शन पर चलेंगी हाईस्कूल और इंटर की कक्षाएं

दूरदर्शन पर चलेंगी हाईस्कूल और इंटर की कक्षाएं

यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए आनलाइन पढ़ाई के बाद अब दूरदर्शन चैनल पर कक्षाएं संचालित करने की तैयारी की जा रही है। अभी स्कूल कालेज और शिक्षण संस्थाएं बंद चल रही है ।...

दूरदर्शन पर चलेंगी हाईस्कूल और इंटर की कक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 29 Apr 2020 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए आनलाइन पढ़ाई के बाद अब दूरदर्शन चैनल पर कक्षाएं संचालित करने की तैयारी की जा रही है। अभी स्कूल कालेज और शिक्षण संस्थाएं बंद चल रही है । हाईस्कूल और इंटर में पहुंचने वाले छात्रों के निर्धारित पाठ्यक्रम पढ़ाई जाने के लिए वर्चुअल क्लासेस में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एसएमएस के जरिए छात्रों को विषय वार पढ़ाई की जा रही है । इसके बाद परिषद की तरफ से दूरदर्शन के माध्यम से कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्र छात्राओं के लिए कक्षाएं चलाने की तैयारी कर ली गई है । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर आदर्श कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो कन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि शासन स्तर पर मुख्य विषयों के पाठ्यक्रम के लिए दूरदर्शन के चैनल पर कक्षाएं चलाई जाने की तैयारी है । यह कक्षाएं सुबह पाली में 2 घंटे और शाम पाली में 2 घंटे प्रसारित की जाएंगी। दोनों पालियों में एक ही पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा । यह इसलिए किया गया है कि यदि सुबह के पाली में कोई छात्र छात्राएं किसी कारण कक्षाएं ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं तो शाम को अपना सिलेबस की तैयारी कर सकते हैं ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें