Health Fair in Farrukhabad Surge in Cold Fever and Pneumonia Cases मौसम बदलने से स्वास्थ मेले में खांसी, बुखार के बढ़े मरीज, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsHealth Fair in Farrukhabad Surge in Cold Fever and Pneumonia Cases

मौसम बदलने से स्वास्थ मेले में खांसी, बुखार के बढ़े मरीज

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने आरोग्य मेला आयोजित किया, जहां 56 मरीजों ने चिकित्सा जांच करवाई। सर्दी, खांसी और बुखार के मामलों में वृद्धि देखी गई। डॉक्टरों ने ठंड से बचाव के लिए सुझाव दिए। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 29 Dec 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on
मौसम बदलने से स्वास्थ मेले में खांसी, बुखार के बढ़े मरीज

फर्रुखाबाद,संवाददाता। बदलते मौसम में लोग सर्दी-जुकाम, बुखार व निमोनिया की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को लगाए गए आरोग्य मेला में सबसे अधिक खांसी और पेटदर्द के मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों को ठंड से बचाव करने के सुझाव दिए। कायमगंज ब्लाक क्षेत्र के गांव बिल्सड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। तीन डज्ञॅक्टर व चार पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। मेले में 56 मरीजों को देखा गया जिसमें 25 पुरुष, 21 महिलाएं, 10 बच्चे शमिल रहे। इसमें लिबर के 2, चर्म रोग के 7 मरीज भी आए। इसके अलावा 43 रोगी अन्य में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार आदि के शामिल रहे। ब्लाक क्षेत्र के बरखेड़ा अस्पताल पर मरीजों की संख्या कम रही। सुबह मेडिकल स्टाफ मरीजों का इंतजार करता रहा। इसके बाद मरीज आना शुरू हुए। यहां 8 पुरुष, 11 महिला, 6 बच्चों ने अपने स्वास्थ का परीक्षण कराया। एक मधुमेह, 8 चर्म, एक गर्भवती महिला व 10 अन्य रोगों के संबंधित मरीज आए। इस तरह 25 मरीज आए। मेले में एक डॉक्टर उपस्थित थे। जबकि 3 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। फैजबाग के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर डॉक्टर कल्पना कटियार ने दोपहर तक 52 मरीज देखे यहां पर 17 मरीजों की जांचे की गयी। प्राथमिक स्वस्थ केंद्र चिलसरा में डॉक्टर कुलभूषण ने अपनी टीम के साथ 57 मरीज़ों को देखा । 10 मरीज़ों की जांच की। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पसियापुर पर डॉक्टर ने दोपहर तक 45 मरीज़ देखे और 9 मरीज़ों की जांच हुई । रोशनाबाद के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर ने दोपहर तक 78 मरीज़ देखे और 22 मरीज़ों की जांच की गयी । प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कुआखेड़ा में डॉक्टर और उनकी टीम ने दोपहर तक 52 मरीज़ देखे। अधिकतर अस्पतालों में सर्दी जुखाम और जोड़ों के दर्द के मरीज इलाज के लिये पहुंचे । मौसम जो बदल रहा हैं उसको देखकर मरीजों को बचाव के तरीके भी बताये गये। अमृतपुर के अस्पताल में 193 मरीज इलाज के लिये पहुंचे । अधिकतर मरीज मौसमी बीमारी के थे । ऐसे मरीजों को सर्दी के मौसम को देखते हुये गर्म कपड़े ठीक से पहनने की सलाह दी गयी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।