Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGrand Shiva Procession Held in Mohammadabad Farrukhabad
धूमधाम के साथ निकाली गई शिव की बारात

धूमधाम के साथ निकाली गई शिव की बारात

संक्षेप: Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बे में रविवार शाम को शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस बारात का शुभारंभ एक कोल्ड स्टोरेज से हुआ। 16 रथों पर देवी-देवताओं के स्वरूपों को देखकर...

Mon, 22 Sep 2025 10:17 AMNewswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौज
share Share
Follow Us on

फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद कस्बे में रविवार की देर शाम बड़े ही धूमधाम के साथ शिव बारात निकाली गई। रामलीला कमेटी की ओर से शिव बारात का आयोजन किया गया l शिव बारात का शाम 8 बजे संकिसा रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से शुभारंभ किया गया l शिव बारात में 16 रथों पर सवार विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपो को देखकर नगर एवं क्षेत्रवासी मंत्र मुक्त हो गए l सबसे पहले रथ पर सवार प्रथम पूज्य देवता गजानन विराजमान होकर चल रहे थे l शिव बारात कोल्ड स्टोरेज से होती हुई संकिसा रोड होती हुई मुख्य चौराहे पर पहुंची l संकिसा रोड पर जगह-जगह लोगों ने शिव बारात को रोक कर पुष्प वर्षा तथा पूजन अर्चन कर स्वागत किया l बारात में चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर युवा थिरकते दिखाई दिए l शिव बारात संकिसा रोड होते हुए मुख्य चौराहे पहुंची l मुख्य चौराहे से इटावा बरेली हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से वापस रामलीला मैदान में शिव बारात का समापन किया गया l इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे l

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।