धूमधाम के साथ निकाली गई शिव की बारात
संक्षेप: Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बे में रविवार शाम को शिव बारात धूमधाम से निकाली गई। रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित इस बारात का शुभारंभ एक कोल्ड स्टोरेज से हुआ। 16 रथों पर देवी-देवताओं के स्वरूपों को देखकर...
फर्रुखाबाद। मोहम्मदाबाद कस्बे में रविवार की देर शाम बड़े ही धूमधाम के साथ शिव बारात निकाली गई। रामलीला कमेटी की ओर से शिव बारात का आयोजन किया गया l शिव बारात का शाम 8 बजे संकिसा रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से शुभारंभ किया गया l शिव बारात में 16 रथों पर सवार विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपो को देखकर नगर एवं क्षेत्रवासी मंत्र मुक्त हो गए l सबसे पहले रथ पर सवार प्रथम पूज्य देवता गजानन विराजमान होकर चल रहे थे l शिव बारात कोल्ड स्टोरेज से होती हुई संकिसा रोड होती हुई मुख्य चौराहे पर पहुंची l संकिसा रोड पर जगह-जगह लोगों ने शिव बारात को रोक कर पुष्प वर्षा तथा पूजन अर्चन कर स्वागत किया l बारात में चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति संगीत पर युवा थिरकते दिखाई दिए l शिव बारात संकिसा रोड होते हुए मुख्य चौराहे पहुंची l मुख्य चौराहे से इटावा बरेली हाईवे पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज से वापस रामलीला मैदान में शिव बारात का समापन किया गया l इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे l


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




