ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेकर सशक्त बनें बालिकाएं

मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेकर सशक्त बनें बालिकाएं

मिशन शक्ति अभियान के दायरे में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण भी है। इसको लेकर बेटियों को ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को समान रूप से भागीदारी सुनिश्चित की...

मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेकर सशक्त बनें बालिकाएं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 25 Oct 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मिशन शक्ति अभियान के दायरे में मार्शल आर्ट प्रशिक्षण भी है। इसको लेकर बेटियों को ट्रेनिंग दिए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को समान रूप से भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई। बढ़पुर ब्लाक में जिला प्रोवेशन अधिकारी भारत प्रसाद की उपस्थिति में टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक में उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर तक पहले चरण का अभियान है। इसमें नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कहा कि कोई भी बेटी मार्शल आर्ट सीखना चाहती है तो निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बेटियां प्रोवेशन कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। प्रशिक्षण के बाद सर्टीफिकेट प्रदान किया जाएगा। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने 1098, 181, 112 आदि हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी। महिला थाने की इंस्पेक्टर विनीता सारथी ने कहा कि यदि कहीं पर भी खतरे की आशंका हो तो तुरंत हेल्प लाइन नंबर से पुलिस को सूचना दें। दरोगा विशेष कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क प्रारंभ हो गई है। इसमें शिकायत आनलाइन दर्ज हो जाएगी और एक टोकन नंबर भी मिलेगा। खंड शिक्षाधिकारी संजय शुक्ला, प्रभारी एडीओ सत्यनरायन सिंह ने महिला कल्याण के हित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी। प्रभारी सीडीपीओ सुनीता उपाध्याय, दरोगा ललिता मेहता, लक्ष्मी देवी, नारायणी देवी आदि की उपस्थिति रही। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सभी ने संकल्प भी लिया। कमालगंज ब्लाक में टास्क फोर्स की बैठक खंड विकास अधिकारी राजेश बघेल की उपस्थिति में हुई। इस बैठक में उन्होंने कहा कि त्रैमासिक बैठक प्रत्येक गांव में कराई जाएगी। इस अभियान में अध्यापक को प्रमुख रूप से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि घर घर जाकर टीम बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक करेगी। प्रभारी एडीओ सुरेश पाल, देवांश, प्रिया, आशीष, मीना पांडेय, रामनरेश, सूर्यप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें