ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअंत्येष्टि में गया ग्रामीण पैर फिसलने से गंगा में डूबा

अंत्येष्टि में गया ग्रामीण पैर फिसलने से गंगा में डूबा

फर्रुखाबाद। संवाददाता अंत्येष्टि में गए एक ग्रामीण का गंगानदी में पैर फिसल गया। इससे...

अंत्येष्टि में गया ग्रामीण पैर फिसलने से गंगा में डूबा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 19 Sep 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

अंत्येष्टि में गए एक ग्रामीण का गंगानदी में पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में डूब गया। उसकी तलाश में चार घंटे तक गोताखोर गहरे पानी में उतरे पर कहीं पता नहीं चला। ग्रामीण के गंगा में बहने से परिवार के लोग घबराए हुए हैं।

खूंटादेव गांव निवासी मीरा का बीमारी के चलते लखनऊ में निधन हो गया था। शनिवार को परिजन गांव से मीरा के शव को अंतिम संस्कार के लिए जंजाली नगला गंगा के किनारे लेकर पहुंचे। अभी मीरा के शव का अंतिम संस्कार शुरू हो पाता कि इससे पहले अंत्येष्टि में साथ गए 50 वर्षीय रामकिशोर का गंगा किनारे चिता लगाते समय पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में डूब गए। इसको देखकर साथ गए ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया। तेज बहाव के चलते वह कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए। यह खबर जब खूंटादेव गांव पहुंची तो रामकिशोर का बेटा सुदामा व परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। जानकारी पाकर उपनिरीक्षक अमित कुमार भी फोर्स के साथ पहुंचे। गोताखोरों को बुलाया गया। चार घंटे तक गोताखोर नदी में रामकिशोर की तलाश करते रहे पर कहीं पता नहीं चला। ऐसे में गोताखोर थक हार कर बाहर निकल आए। प्रधान प्रतिनिधि सुधीर कुमार ने बताया कि गांव में बीमारी से मीरा की मौत हो गई थी। इस पर रामकिशोर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे तभी उनका पैर फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में डूब गए। उनकी तलाश करवाई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें