ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगंगा नदी विकराल, खतरे के निशान से दस सेंटीमीटर दूर

गंगा नदी विकराल, खतरे के निशान से दस सेंटीमीटर दूर

फर्रुखाबाद। संवाददाता पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद गंगानदी...

गंगा नदी  विकराल, खतरे के निशान से दस सेंटीमीटर दूर
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 04 Aug 2021 04:20 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

पहाड़ों और मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद गंगानदी का जलस्तर और तेजी के साथ बढ़ रहा है। शाम को गंगा नदी का जलस्तर पांच सेंटीमीटर और बढ़ गया। इस तरह से गंगा नदी अब खतरे के निशान से सिर्फ दस सेंटीमीटर दूर ही रह गई हैं। वहीं रामगंगा नदी का जलस्तर भी 10 सेंटीमीटर बढ़ गया है। बांधों से जिस भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है उससे जलस्तर में और भी बढ़ोत्तरी की संभावना है।

प्रशासन की ओर से खतरे को देखते हुए राजस्व कर्मियों को अपने अपने क्षेत्रों पर निगाह रखने और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। शाम को गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 137 मीटर पर पहुंच गया जो कि चेताबनी बिंदु से दस सेंटीमीटर दूर है। रामगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़कर 134.75 मीटर पर पहुंच गया है। नरौरा बांध से गंगानदी में 114152, हरिद्वार से 87113, बिजनौर से 73819 क्यूसेक पानी पास किया गया है। वहीं हरेली, खो, रामनगर बैराज से 4813 क्यूसेक पानी पास किया गया है। यह पानी 15 सेंटीमीटर के भीतर यहां अने की संभावना है। बांधो से जो पानी छोड़ा गया है उससे जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान पर पहंुच सकता है। इससे कटरी और तराई इालाकों में खलबली मची है। तराई इलाके के अलावा गंगापार के कई संपर्क मार्ग पानी में डूब गए हैं। कई गांव का सप्ंपर्क मुख्यालय से टूट गया है। बढ़ रहे खौफ के चलते लोग अब अपने को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। जो लोग गांव में फंसे हैं वे धीरे धीरे सुरक्षित स्थानों की ओर पहुंच रहे हैं। कंपिल की तराई में भी कई गांव की ओर पानी तेजी के साथ बढ़ रहा है। यदि इसी तेजी के साथ पानी बढ़ा तो रात तक गांवों में पानी घुस सकता है। गंगापार के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में हलचल मची हुई है। सबसे अधिक दिकत मवेशियों को बचाने की है। लोग बाढ़ से मवेशियों को बचाने के लिए सड़कों पर पहुंच रहे है। अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिन गावों में खतरा बढ़ रहा है उन पर निगरानी बढ़ाई गई है। राजस्व कर्मियों के साथ ही एसडीएम को लगातार पूरी नजर रखने क ो कहा गया है। एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों पर भी नजर रखे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें