Ganga Erosion Threatens Village Homes in Farrukhabad पंखियों की मड़ैया में दो मकान और गंगा में समाए, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsGanga Erosion Threatens Village Homes in Farrukhabad

पंखियों की मड़ैया में दो मकान और गंगा में समाए

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के धर्मपुर कटरी में गंगा की धारा में कटान से 17 पक्के और 8 झोपड़ियाँ गंगा में समा चुकी हैं। हाल ही में दो और मकान भी बह गए। गांव के लोग रातभर जागकर अपने घरों को सुरक्षित करने की कोशिश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 27 Aug 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
पंखियों की मड़ैया में दो मकान और गंगा में समाए

फर्रुखाबाद। धर्मपुर कटरी के पंखियों की मड़ैया में अब तक 17 पक्के और आठ झोपडी गंगा के कटान से गंगा में समा चुकी है। मंगलवार को दो मकान और गंगा में समा गए। इस समय गंगा की धार गांव में लगातार कटान कर रही है। इससे गांव वालों की नींद उड़ गई है। जो घर गंगा के कटान की जद में है वह लोग घरों को खाली कर ईंटें आदि सुरक्षित करने को अपने आशियानों को खुद तोड़ने में लगे हुए है। प्रधान पति शाहिद अली ने बताया कि गंगा कटान तेजी से हो रहा है गांव के लोग इसलिए रातों में जाग रहे है कि कही गंगा के कटान से पूरा गांव ही न कही कट जाए।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।