ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपैलानी दक्षिण में खेत काट रही गंगा

पैलानी दक्षिण में खेत काट रही गंगा

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पैलानी दक्षिण गांव में खेतों की ओर गंगा ने कटान शुरू कर...

पैलानी दक्षिण में खेत काट रही गंगा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 01 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद, संवाददाता।

पैलानी दक्षिण गांव में खेतों की ओर गंगा ने कटान शुरू कर दिया है। यदि नदी इसी तरह से खेत काटती रही तो कई ग्रामीण भूमिहीन हो जाएंगे और ऐसे में घर चलना मुश्किल हो जाएगा । ग्रामीणों का कहना है कि अभी पिछले माह ही बाढ़ से छुटकारा मिला । अब जब बाढ़ का पानी निकला तो ऐसे में अब नदी कटान करने लगी है। इससे दिक्कतें आ रही हैं । प्रधान जुबैर खान ने बताया कि उनके गन्ने के खेत के पास कटान होने लगा है । नदी का पानी भी बढ़ रहा है । कई अन्य लोगों के भी खेत काट रहे हैं। इसी तरह से कटान हुआ तो दिक्कतें आ जाएंगी । उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कटान को रोकने के लिए इस ओर जल्द से जल्द मजबूती से काम कराया जाए जिससे कि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो सके । अभी जो खेत कट रहा है उससे छुटकारा मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार जो बाढ़ आई उससे बड़ा नुकसान हो चुका है । अब खेत कट रहे हैं । कैसे घर चलेंगे समझ में नहीं आ रहा है । अभी खेतों में कोई फसल भी तैयार करने की स्थिति नहीं बन पाई है । अब अचानक कटान तेज होने लगा है । ग्रामीण परेशान है और नदी के कटान पर नजर रखे हुए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े