ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफर्जी बैनामा कराने पर 5 पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

फर्जी बैनामा कराने पर 5 पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट

कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी शाकिर खां ने दर्ज रिपोर्ट में कहा वर्ष 1985 में गांव की रियाज फातिमा से कृषि भूमि खरीद कर मां शमा बेगम के नाम बैनामा कराया था। उस दौरान उन्होंने जमीन पर कब्जा...

फर्जी बैनामा कराने पर 5 पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 20 Jan 2019 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी शाकिर खां ने दर्ज रिपोर्ट में कहा वर्ष 1985 में गांव की रियाज फातिमा से कृषि भूमि खरीद कर मां शमा बेगम के नाम बैनामा कराया था। उस दौरान उन्होंने जमीन पर कब्जा भी दिया था। 1987 में मां की मौत हो गई। उनके पिता ताज खां अनपढ़ थे। इसका लाभ उठाकर रियाज फातिमा के पुत्र सददन ने 1991 में राजस्व कर्मियो ंसे सांठगांठ कर अपने नाम दाखिल खारिज करा लिया था। इसकी जानकारी गांव की रंजीना को भी थी। 18 अगस्त को यह भूमि सददन ने नरेश चंद्र को बेच दी। जब उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत की तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी। शाकिर खां की ओर से गांव के शाहिद खां, उनकी मां रंजीना बेगम, मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी नरेश चंद्र अग्रवाल, कुंवरपुर इमलाख निवासी यूसुफ हसन खां, कासगंज जनपद के सहावर गेट निवासी कौशल किशोर अग्रवाल के खिलाफ फर्जी प्रपत्र तैयार कर बैनामा कराने की धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें