ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखाद्य सुरक्षा टीम ने पुरानी बर्फी को नष्ट करवाया

खाद्य सुरक्षा टीम ने पुरानी बर्फी को नष्ट करवाया

खाद्य सुरक्षा टीम ने पुरानी बर्फी को नष्ट करवाया

खाद्य सुरक्षा टीम ने पुरानी बर्फी को नष्ट करवाया
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 06 May 2020 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में 40 दिन तक दुकान में बंद रही बर्फी को एक दुकानदार ने बिक्री करने को दुकान पर रख लिया। स्थानीय लोगों ने जब शिकायत की तो खाद्य सुरक्षा टीम मौके पर जांच को पहुंच गई। दुकानदार को फटकार लगाते हुए बर्फी को नष्ट करवा दिया गया। अभिहित अधिकारी सैयद शाहनवाज हैदर आव्दी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी, संतोष वर्मा अपनी टीम के साथ हाथीखाना में सुरेश चंद्र राठौर की दुकान पर पहुंचे। दुकान में लौकी की बर्फी और बेसन का लड्डू काउंटर पर रखा था। टीम ने जब देखा तो पाया गया कि दोनों ही बर्फी और बेसन सूख गए थे। अभिहित अधिकारी ने बताया कि दोनों ही मिठाइयों को नष्ट कराया गया। दुकानदार को चेतावनी दी गई। यह भी कहा गया कि मास्क पहनकर ही दुकान पर बैठें और सैनिटाइजर भी रखें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापार करें। एक अन्य शिकायत पर टीम ने लोको रोड पर सूतफेनी विक्रेता मुकेश कुमार निवासी नौसारा, कमालगंज के पास से दूध का एक नमूना लिया। इसे प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें