ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखाद्य सुरक्षा टीम ने बढ़ाई निगरानी, खोवे के नमूने भरे

खाद्य सुरक्षा टीम ने बढ़ाई निगरानी, खोवे के नमूने भरे

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने त्योहार को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है। विभागीय दल ने अब ऐसे स्थानों पर मोर्चा संभाला है जहां से होकर ही दूधिए अथवा खोवा बेचने वाले लोग शहर की ओर घुसते हैं।...

खाद्य सुरक्षा टीम ने बढ़ाई निगरानी, खोवे के नमूने भरे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 14 Mar 2019 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने त्योहार को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है। विभागीय दल ने अब ऐसे स्थानों पर मोर्चा संभाला है जहां से होकर ही दूधिए अथवा खोवा बेचने वाले लोग शहर की ओर घुसते हैं। टीम ने सुबह रेलवे रोड पर खोवा बेचने वाले लोगों की खैर खबर ली। इस दौरान तीन नमूने भरे गए। इन्हें प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देशन में छापामार कार्रवाई की गई है। रेलवे रोड पर टीम सुबह तड़के ही पहुंच गई। इस रोड से ही होकर बाईपास, जसमई, पुठरी आदि इलाकों से खोवा बेचने वाले लोग आढ़त को जाते हैं। टीम ने मुख्य प्वाइंट पर ही खोवा बेचने वालों की खबर ली। इस दौरान खेतलपुर के उपेंद्र, सुनगढ़ी के नकुल और कामलपुर के विश्राम के पास से खोवा का नमूना भरा गया। इस दौरान कार्रवाई से आस पास क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया। कुछ लोग छापामार कार्रवाई की भनक पाकर दूसरे रास्तों से मंडी की ओर निकल गए। अभिहित अधिकारी ने बाद में खाद्य कारोबारियों को भी सतर्क करने का काम किया। उन्हें बताया कि मानक के अनुरूप ही खाद्य रंग का प्रयोग करें। अभियान दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी, संतोष, आशीष वर्मा, विजेंद्र कुमार के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें