ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपचास फीसदी ही किसानों के खाते में पहुंची चौथी किस्त

पचास फीसदी ही किसानों के खाते में पहुंची चौथी किस्त

कृषि विभाग के लकूला स्थित दफ्तर पर रोजाना किसान सम्मान निधि की किस्त पाने को लाइन लगाने को किसान मजबूर हो रहे हैं। किसानों को सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में किसान काफी परेशान हो...

पचास फीसदी ही किसानों के खाते में पहुंची चौथी किस्त
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 01 Mar 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग के लकूला स्थित दफ्तर पर रोजाना किसान सम्मान निधि की किस्त पाने को लाइन लगाने को किसान मजबूर हो रहे हैं। किसानों को सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में किसान काफी परेशान हो रहे हैं। वहीं जिले में अभी तक पचास फीसदी ही किसानों का डाटा सत्यापन करने के बाद चौथी किस्त हस्तांतरित की गई है। आधार कार्ड और बैंक के पेंच में किसान दौड़ लगाने को विवश हैं। जिले में मौजूदा समय 1 लाख 60 हजार किसानों को किसान सम्मान निधि की किस्त मिल रही है। हालांकि विभाग की ओर से 30 हजार और किसानों का डाटा भारत सरकार को भेजा गया है। इनकी भी जल्द किस्त आने की उम्मीद है। एकाउंट करेक्शन आदि के चलते हजारों किसान अभी तक सम्मान निधि से वंचित बने हुए हैं। आधार और बैंक का सही खाता नंबर लगाने के बाद भी फीडिंग मं बरती जा रही लापरवाही के चलते ही किसान कृषि विभाग के लकूला स्थित कार्यालय पर लाइन लगा रहे हैं। यहां पर किसानों को परेशान होना पड़ता है। फीडिंग कर्मी अथवा अन्य कर्मचारी सही जानकारी नहीं देते हैं। ऐसे में दौड़ भाग लगातार बढ़ रही है। किसानों का कहना है कि डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय में कुछ लोग सही से बात नहीं करते हैं। किस कारण से उनकी किस्त नहीं आ रही है यह भी नहीं बता रहे है। सिर्फ यही बता देेते हैं कि पोर्टल पर जाकर किस्त के बारे में जानकारी करें। हेल्पलाइन नंबर से भी कोई फायदा नही मिल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें