ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगंगा की धार में ग्रामीण बहा, हत्या की आशंका

गंगा की धार में ग्रामीण बहा, हत्या की आशंका

गंगा की धार में सोमवार की देर शाम एक ग्रामीण बह गया। यह खबर जब घर पहुंची तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने साथ गए ग्रामीण पर रंजिश के चलते मार दिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच...

गंगा की धार में ग्रामीण बहा, हत्या की आशंका
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 31 Dec 2019 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा की धार में सोमवार की देर शाम एक ग्रामीण बह गया। यह खबर जब घर पहुंची तो परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने साथ गए ग्रामीण पर रंजिश के चलते मार दिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। गंगा में कूदे ग्रामीण का पता लगाने के लिए गोताखोर लगे हुए हैं। राजेपुर थाना क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी मुकेश कुमार सोमवार की सुबह गांव के सुनील के साथ नाव खरीदने के लिए पांचालघाट गए हुए थे। पांचालघाट से नाव खरीदकर मुकेश गंगा की धार में नाव को डालकर घर वापस लौट रहे थे। रात मं साथ गए सुनील ने गांव पहुंचकर प्रधान को जानकारी दी कि मुकेश नशे की हालत में था जो नाव से कूद गया और गहरे पानी में बह गया। इस पर प्रधान ने मुकेश के घर वालों को जानकारी दी। रात में ही खबर पुलिस और प्रशासन तक पहुंची। इस पर राजेपुर थाना पुलिस के साथ साथ तहसीलदार अमृतपुर प्रदीप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सुनील को अपनी निगरानी में ले लिया है। गंगा में बहे मुकेश का पता लगाने के लिए मंगलवार को गोताखोर उतारे गए, जाल भी डलवाए गए पर कहीं पता नहीं चला। पत्नी ममता ने बताया कि कुछ महीने पहले मुकेश का विवाद हुआ था। इसी की रंजिश मेंं पति की हत्या की गई है। वहीं दोपहर में एसडीएम बृजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी की । क्षेत्रीय लेखपाल विकास दीक्षित ने तहसील क ो रिपोर्ट सौंपी। वहीं घटना को लेकर परिजन मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो पहले पुलिस ने लापता हुए मुकेश का पता लगाने की बात कहीं इस पर परिजन लौट आए। इंस्पेक्टर जयंती प्रसाद ने बताया कि गंगा में बहे मुकेश की तलाश की जा रही है। परिजन जो आरोप लगा रहे है उसको लेकर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें