लंबी लाइन से आए दिन होता फाल्ट, रहता बिजली का झंझट
नवाबगंज, संवाददाता। बिजली का झंझट नवाबगंज और हजियांपुर के उपभोक्ताओं को परेशान किये हुये...
नवाबगंज, संवाददाता।
बिजली का झंझट नवाबगंज और हजियांपुर के उपभोक्ताओं को परेशान किये हुये है। दोनों ही उपकेंद्रों पर 132 केवी स्टेशन नीबकरोरी से आपूर्ति दी जाती है। लाइन काफी लंबी है। इसके चलते आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट होता है और दोनों उपकेंद्र बंद होते हैं। दो सौ से अधिक गांव में बिजली को लेकर हाहाकार रहता है। ग्रामीण भी आये दिन होने वाले फाल्ट से परेशान हो चुके हैं। गर्मी में बिजली की आपूर्ति परेशान कर रही है। रविवार को जो आपूर्ति बिगड़ी थी वह मुश्किल से देर रात में बहाल हो पायी थी। नवाबगंज कस्बे में चौराहे के नजदीक तार टूट गये थे तो ऐसे में शिव भक्त भी बाल बाल बच गये थे। ग्रामीणों का कहना है कि लाइन काफी पुरानी हो चुकी है। इस कारण भी दिक्कत आ रही है। लाइन पर लोड भी काफी है। इसलिए कहीं न कहीं फाल्ट होता है। बिजली वाले पेट्रोलिंग कर फाल्ट को तो ठीक करते हैं लेकिन मजबूती के साथ व्यवस्था नहीं बना पा रहे हैं जिससे दोनों उपकेंद्रों के उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। नवाबगंज कस्बे में तो बिजली की आपूर्ति बंद होने पर पानी का भी संकट खड़ा होता है। क्योंकि पानी की टंकी का नलकूप चल नहीं पाता है इससे दिक्कत आती है। ग्रामीणों ने मुख्य लाइन को ठीक कराये जाने की मांग की है जिसे कि यहां जो दिक्कते हैं वह दूर हो सकें और बिजली की आपूर्ति बेहतर हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही बिजली की व्यवस्था ठीक नही की जाती है तो वह इसको लेकर जिलाधिकारी से मिलेंगे। पूरी समस्या उनके सामने रखेंगे जिससे कि समस्या का समाधान हो सके।
गंगापार में रहता है बिजली का झंझट
राजेपुर। गंगापार में भी आए दिन बिजली का झंझट रहता है। इस क्षेत्र में चार उपकेंद्र हैं। बिजली की मुख्य आपूर्ति बेवर रोड भोलेपुर के उपकेंद्र से होती है। हल्की बारिश में भी आपूर्ति बिगड़ जाती है। इससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय बिजली की आपूर्ति काफी बिगड़ी चल रही है। बिजली कब आएगी और कब जाएगी पता ही नहीं चल पाता है। रविवार को बिजली की समस्या रही थी। बिजली उपकेंद्र पर भी सही जानकारी नही दी जाती है इससे दिक्कत आती है। राजेपुर कस्बे में भी बिजली को लेकर दिक्कतें आये दिन रहती हैं। इस तरह से उपभोक्ताओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कभी भी उपभोक्ता बिगड़ी व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर उतर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।