किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
Farrukhabad-kannauj News - शमसाबाद में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक की, जिसमें किसानों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने आलू की तौल में गड़बड़ी पर चिंता जताई और कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं...

शमसाबाद। कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत और जिला महासचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में किसानों ने एक बैठक की। बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी दो मिनट का मौन धारण किया। जिलाध्यक्ष ने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री ने किसानों के हित की बात की थी। बैठक में सातनपुर आलू मंडी में 50 किलो की जगह पर आलू 53 किलो लिया जा रहा है यह ठीक नहीं है। मंडी में किसानों की व्यवस्था ठीक करायी जाये। जिला महासचिव ने बताया मंडी में आलू की तौल सही न की गई तो एक सप्ताह बाद धरना प्रदर्शन सातनपुर मंडी के सामने शुरू किया जायेगा। इस मौके पर नन्हेंलाल राजपूत , राम मोहन दीक्षित, सलमान अहमद ,रामनिवास, बृजेश कुमार, शिव प्रताप सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।