ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआलू भाव में उछाल से किसानों के खिले चेहरे

आलू भाव में उछाल से किसानों के खिले चेहरे

तरकारी के राजा आलू के भाव में आए उछाल से किसानों को राहत मिल गई है। बाहर की मंडियों में भी आलू की मांग हुई है। आलू भाव के अभी और बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। शीतगृहों में अभी करीब 35 फीसदी आलू...

आलू भाव में उछाल से किसानों के खिले चेहरे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 Oct 2019 10:42 PM
ऐप पर पढ़ें

तरकारी के राजा आलू के भाव में आए उछाल से किसानों को राहत मिल गई है। बाहर की मंडियों में भी आलू की मांग हुई है। आलू भाव के अभी और बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। शीतगृहों में अभी करीब 35 फीसदी आलू भंडारित है। आलू अग्रणी जिले में इस बार शुरुआती दौर में किसानों को मंडी की बिक्री के समय आलू का भाव सही नहीं मिला। शीतगृहों में आलू पहुंचने के बाद आलू के भाव में काफी नरमी आई। ऐसे में किसान परेशान था कि अब वह अपने आलू को कहां ले जाए। अभी एकाएक आलू के भाव में उछाल आ गया है। आम आलू 900 सौ रुपए से 11 सौ रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है। जबकि 3797 आलू के भाव 1100 रुपए प्रति कुंतल हैं। चिपसोना और हालैंड 12 सौ से 1300 रुपए प्रति कुंतल है। ऐसे में अब भाव अच्छा मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। इंडियन पुटैटो ग्रोवर एंड एक्सपोटर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर शुक्ला का कहना है कि बाहर की मंडियों से भी आलू की मांग आ रही है। उम्मीद है कि आलू के भाव में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। उनका कहना है कि बारिश जो बीते दिनों हुई उस कारण रेट बढ़े है। इस समय आलू बीज की खरीद भी तेजी से हो रही है। किसानों को आलू के भाव से काफी उम्मीद थी जो दिखाई दी है। नए आलूू की गड़ाई भी किसान तेजी से कर रहा है। मौसम के बदलते मिजाज से किसानों को अगौती फसल में कुछ समय लग सकता है लेकिन इस फसल से भी किसानों को ढेरों उम्मीदें हैं। कहते हैं कि बाहर की मंडियों से और मांग निकली तो आलू के भाव और बढ़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तीस फीसदी से अधिक शीतगृहों में आलू भंडारित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें