ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसहूलियतें तो मिलीं, मगर जिंदगी से खिलवाड़ को सचेत नहीं

सहूलियतें तो मिलीं, मगर जिंदगी से खिलवाड़ को सचेत नहीं

अनलॉक-1 के सोमवार से शुरू होते ही शहर के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखाई दीं। जिला प्रशासन की गाइड लाइन भी दुकानदारों ने ताख पर रख दी। लेफ्ट राइट के जिस फार्मूले के आधार पर...

सहूलियतें तो मिलीं, मगर जिंदगी से खिलवाड़ को सचेत नहीं
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 01 Jun 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

अनलॉक-1 के सोमवार से शुरू होते ही शहर के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखाई दीं। जिला प्रशासन की गाइड लाइन भी दुकानदारों ने ताख पर रख दी। लेफ्ट राइट के जिस फार्मूले के आधार पर दुकानें खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई उस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई। यही नहीं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। लोग अपनी जिंदगी की सुरक्षा को लेकर सचेत नहीं हुए। न ही बाजार में खरीददारी को पहुंचे ग्राहक मास्क का प्रयोग कर रहे थे तो वहीं दुकानदार भी ग्लब्स और मास्क के प्रयोग से दूर थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें