ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमेरापुर एसओ से स्पष्टीकरण तलब

मेरापुर एसओ से स्पष्टीकरण तलब

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेरापुर के थानाध्यक्ष अदालत में तलब कि ये गये हैं। धोखाधड़ी के...

मेरापुर एसओ से स्पष्टीकरण तलब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 21 Jan 2023 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद, संवाददाता।

मेरापुर के थानाध्यक्ष अदालत में तलब कि ये गये हैं। धोखाधड़ी के एक मामतले में 2020 में मुकदमा कायम किया गया था। मामले में आरोपित के खिलाफ जमानतीय अधिपत्र निर्गत किये गये थे। तामील कर्मी कांसटेबल गौरव वर्मा ने जमानतीय अधिपत्र पर आख्या दी कि मुझ आरक्षी की ओर से मौके पर जाकर बजाय खास तामीला कराया गया। मगर आरोपित नरेश शर्मा का मुचलका साथ में प्रेषित नहीं किया गया। इस तरह से आरोपित पर जमानतीय अधिपत्र बगैर मुचलका तामील कराकर न्यायालय को प्रेषित किया गया है जो कि विधिविरूद्ध और आपत्तिजनक है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि संबंधित तामीलकर्ता कांसटेबल गौरव वर्मा को आदेशित करें कि इसको लेकर अपना स्पष्टीकरण 24 जनवरी से न्यायालय में प्रस्तुत करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े