ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनए साल के जश्न में डूबा हर कोई, खूब की मस्ती

नए साल के जश्न में डूबा हर कोई, खूब की मस्ती

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद शुक्रवार को हर किसी पर नए वर्ष का खुमार था। उमंग...

नए साल के जश्न में डूबा हर कोई, खूब की मस्ती
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 01 Jan 2021 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

शुक्रवार को हर किसी पर नए वर्ष का खुमार था। उमंग और उत्साह में यदि कोई सबसे अधिक डूबा हुआ था वह युवा। शहर की सड़कों पर उल्लास की छटा दिखाई दे रही थी। मौका था नए साल के पहले दिन का। अपने अपने तरीके से लोगों ने नए साल की खुशियों को बांटने का काम किया। किसी ने होटल में जाकर खुशियों को बांटा तो ज्यादातर लोगों ने घरों पर ही नए वर्ष की खुशियों में चार चांद लगाए। एक दूसरे के घर जाकर भी होली की तर्ज पर खुशियां बांटने का काम किया गया। बाजारों में भी नए वर्ष की खरीददारी का जोर था तो वहीं मंदिरों में इस कदर भीड़ थी कि मानो कोई बड़ा धार्मिक त्योहार हो।

कड़ाके की सर्दी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। कोहरे से बिछे आसमान और नीचे तक लुढ़के तापमान के बीच नए वर्ष की खुशियां लोगों ने किसी बड़े त्योहार की तरह बांटने का काम किया। करीब 11 बजे के बाद जब हल्की धूप निकली और मौसम खुशनुमा हुआ तो लोग सड़कों पर निकल पड़े तो वहीं घरों पर जाकर नए साल की शुभकामनाएं देने का काम किया। वैसे सुबह तड़के ही व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, ट्वीटर आदि के माध्यम से नव वर्ष की बधाई देने का दौर शुरू हो गया था। इसके साथ ही वीडियो कालिंग और फोन का भी नए वर्ष की बधाई देने में घर घर इस्तेमाल किया गया। दोपहर में धूप निकलने के बाद शहर में कु छ अलग ही छटा दिखाई पड़ रही थी। युवाओं ने माल में जाकर अपने साथियों के साथ खरीददारी की तो वहीं बाजारों में भी नए साल की रौनक दिखाई पड़ी। सबसे अधिक यदि कहीं पर उत्साह था तो वह होटल और रेस्टोरेंट में। निगरानी की वजह से यहां पर युवा नए साल में मस्ती करने नहीं पहुंचे। अलग अलग टोलियों में होटल, रेस्टोरेंट और ढावों पर जाकर नए साल पर पार्टी की। एक दूसरे को बधाई दी। शहर के दूर दराज के ढावों पर युवाओं की अच्छी खासी संख्या थी। हालांकि यह लोग पुलिस की निगरानी की वजह से अपने पर नियंत्रण रखे रहे। शहर के रेलवे रोड, ठंडी सड़क, आवास विकास आदि क्षेत्र के होटल और रेस्टोरेंट में युवाओं की टोलियां पहुंची तो वहीं घर परिवार के लोगों के साथ भी लोगों ने होटल में जाकर नए वर्ष की पार्टी को अटेंड कर आनंदित हुए। इटावा बरेली हाईवे पर स्थित ढावों पर भी युवा पार्टी अटेंड करने को पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें