ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहर रोज कहीं न कहीं फाल्ट हो रहा

हर रोज कहीं न कहीं फाल्ट हो रहा

फर्रुखाबाद । संवाददाता जैसे-जैसे मौसम का पारा तीखा हो रहा है वैसे-वैसे बिजली भी...

हर रोज कहीं न कहीं फाल्ट हो रहा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 13 Jun 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद । संवाददाता

जैसे-जैसे मौसम का पारा तीखा हो रहा है वैसे-वैसे बिजली भी जोर का झटका दे रही है । इसके चलते लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं । ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति का बहुत बुरा हाल है । कभी लाइन फॉल्ट के चलते आपूर्ति बंद हो रही है तो कभी उपकरण जल रहे हैं । ऐसे में बिजली की आपूर्ति बहाल करने में कर्मचारियों को भी पसीने छूट रहे हैं ।

उमस भरी गर्मी में बिजली रुला रही है । मानसून की दस्तक के बीच बिजली लोगों को जोर का झटका दे रही है। शहर क्षेत्र में स्थिति यह हो गई है कि ट्रांसफॉर्मर की बात छोड़ो सब स्टेशन भी ओवरलोड हो गए हैं। हर रोज कहीं न कहीं फाल्ट हो रहा है । इसके चलते भी आपूर्ति ठीक से नहीं चल पा रही हैं । केविल बक्से भी सब स्टेशनों के जलने लगे हैं । इसे शहर के उपभोक्ताओं को भी बिजली की आपूर्ति बेहतर ढंग से नहीं मिल पा रही है । हालांकि मौसम को तीखा देखते हुए शहर में बिजली कर्मियों की टीम को अलर्ट किया गया है । जहां पर भी फाल्ट हो रहे हैं वहां टीम लगाकर काम कराया जा रहा है । जिससे कि लोगों को बेहतर ढंग से बिजली की आपूर्ति मिल सके । नगर क्षेत्र के अधिशासी अभियंता आरबी यादव ने बताया कि गर्मी के चलते दिक्कत आ रही है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति मिले इसके लिए सभी अवर अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया है जहां पर भी फाल्ट की खबर आ रही है वहां तुरंत टीम भेजकर आपूर्ति बहाल कराई जा रही है । वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में नवाबगंज ,हजियापुर साहबगंज ,भूड नगरिया ,जहानगंज , कमालगंज , जरारी , गंगापार के अमृतपुर, राजेपुर ,सलेमपुर क्षेत्र में बिजली को लेकर उपभोक्ता खासे परेशान हैं । बिजली कब आएगी यह स्थिति साफ नहीं हो पा रही है । ग्रामीणों का कहना है कि इस बार गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति खासी रुला रही है । जैसे मौसम तीखा हो रहा है वैसे आपूर्ति भी दिक्कत दे रही है । गंगापार में तो स्थिति यह हो गई है कि आए दिन मुख्य लाइन में फाल्ट होता है जिसके चलते चार सब स्टेशन बंद होते हैं और 10 से 12 घंटे इंतजार के बाद लोगों को बिजली मिल पाती है । क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइन काफी पुरानी हो चुकी है कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी इसको ठीक नहीं कराया जा रहा है जिससे दिक्कतें हो रही हैं । यदि लाइन ठीक करा दी जाए तो जो फाल्ट होते हैं उससे छुटकारा मिल जाए ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें