ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबरेली- इटावा हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम

बरेली- इटावा हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम

त्योहार पर बरेली -इटावा हाइवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने को पुलिस प्रशासन भी फेल हो गया। शाम को जब एसपी ने मोर्चा संभाला तो तब कहीं जाकर जाम धीरे धीरे खुलने की नौबत आई।...

त्योहार पर बरेली -इटावा हाइवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने को पुलिस प्रशासन भी फेल हो गया। शाम को जब एसपी ने मोर्चा संभाला तो तब कहीं जाकर जाम धीरे धीरे खुलने की नौबत आई।...
1/ 2त्योहार पर बरेली -इटावा हाइवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने को पुलिस प्रशासन भी फेल हो गया। शाम को जब एसपी ने मोर्चा संभाला तो तब कहीं जाकर जाम धीरे धीरे खुलने की नौबत आई।...
त्योहार पर बरेली -इटावा हाइवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने को पुलिस प्रशासन भी फेल हो गया। शाम को जब एसपी ने मोर्चा संभाला तो तब कहीं जाकर जाम धीरे धीरे खुलने की नौबत आई।...
2/ 2त्योहार पर बरेली -इटावा हाइवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने को पुलिस प्रशासन भी फेल हो गया। शाम को जब एसपी ने मोर्चा संभाला तो तब कहीं जाकर जाम धीरे धीरे खुलने की नौबत आई।...
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 09 Nov 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

त्योहार पर बरेली -इटावा हाइवे पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने को पुलिस प्रशासन भी फेल हो गया। शाम को जब एसपी ने मोर्चा संभाला तो तब कहीं जाकर जाम धीरे धीरे खुलने की नौबत आई। महाजाम से भाई दूज पर बहनों और भाइयों को भारी परेशानी हुई।

त्योहार पर सुबह से ही शहर की सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव था। बरेली- इटावा हाइवे पर पांचाल घाट पुल से पहले अतिक्रमण और सवारियंा लेने के चक्कर में खड़े डग्गामार वाहनों ने जाम की समस्या को जन्म दे दिया। स्थिति यह रही कि जाम नियंत्रित होने के वजाय और भयावह हो गया। पुलिस कर्मी जब तक कुछ समझते की जाम का दायरा बढ़ते चला गया। कुछ ही देर में जाम कई किलोमीटर एरिया में फैल गया। न तो बदायूं रोड ही और न ही बरेली और शाहजहांपुर रोड चक्का जाम की स्थिति हो गई। कोई भी वाहन इधर से उधर नहीं हो सका। एक तरफ सिरा गांधी गांव के पास तो दूसरी तरफ हाइवे पर सेंट्रल जेल के नजदीक तक जाम बढ़ गया। इसकी दूरी करीब 15 किलोमीटर होगी। हद तो हो गई कि पुलिस प्रशासन की ओर से भयंकर जाम लगा होने के बाद भी जाम को नियंत्रित करने को प्रयास नहीं किए। शाम को जब एसपी के पास ्रफोन घनघनाए तक कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने जैसे तैसे वाहनों के रो बनवाकर एक तरफ का ट्रैफिक रुकवाकर वाहनों को पास कराया। फिर भी शाम छह बजे तक जाम पूरी तौर पर नहीं खुल पाया।

भूखी प्यासी बहनें हुईं जाम में बेहाल

इटावा बरेली हाइवे पर लगे महाजाम से स्थिति बेहद ही खराब हो गई। बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, मुरादाबाद, बदायूं आदि शहरों से रोडवेज बस में सवार बहनें जहां की तहां फंस गई। बरेली रोडवेज बस में सुबह 11.10 बजे से फंसी महिला ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से घर से चली थी। त्योहार होने की वजह से कुछ खाया पिया भी नहीं। इसी तरह की स्थिति कई अन्य सवारियों की थी। जो कि सुबह घर से चलने के बाद गन्तव्य तक शाम को अथवा रात को पहुंच सके।

जाम में फंसे लोगों ने नाव से पार की गंगा

गंगापुल पर जाम की ऐसी स्थिति थी कि न तो कोई आगे ही बढ़ सकता था और न ही पीछे। बाइक सवारोंं के इधर उधर गाड़ी बढ़ा देने से स्थिति और भी खराब हुई। उधर से जो लोग पुल अथवा जमापुर के आस पास फंस तो वे बस से उतरकर पैदल ंगगा घाट पर पहुंचे और यहां से गंगा की धारा को नाव से पार किया।

10 किलोमीटर पैदल ही चले आए

जाम में फंसे शाहजहांपुर के घंटाघर निवासी शशिमोहन बस में बैठे इतने अधिक परेशान हुए कि उन्होंने रास्ते में बस छोड़ दी। उन्होंने जमापुर मोड़ से ही पैदल यात्रा शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुबह से घर से चले थे । जमापुर के पहले ही उनकी बस जाम में फंस गई। इस वजह से उन जैसे तमाम यात्रियों ने बस छोड़ दी और पैदल की यात्रा तय की। शशिमोहन ने बताया कि पराग डेयरी के बहुत आगे उन्हें आटो मिला तब कहीं जाकर शहर पहुंच सके। वहीं चिलौआ से अपनी गाड़ी से लौट रहे अंकित ने बताया कि वह तीन घंटे मेें पुल जैसे तैसे क्रास हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें