ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिव्यांगजनों और बुजुर्गों को दिए जाएंगे उपकरण

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को दिए जाएंगे उपकरण

फर्रुखाबाद। संवाददाता दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को निशुल्क उपकरण दिए जाएंगे। परीक्षण शिविर बाद उपकरण...

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को दिए जाएंगे उपकरण
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 22 Sep 2021 04:32 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को निशुल्क उपकरण दिए जाएंगे। परीक्षण शिविर बाद उपकरण वितरण मेला लगेगा। इससे पहले दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को जनसेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनसेवा केंद्रों पर निशुल्क दी जा रही है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगजनों एवं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण होंगे। इसके बाद उनकी शारीरिक सहायता के लिए उपयुक्त उपकरण निशुल्क दिए जाएंगे। परीक्षण शिविर के बाद जिले में सात स्थानों पर परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। कमालगंज में 10 अक्टूबर, मोहम्मदाबाद में 5 अक्टूबर, नवाबगंज में 6 अक्टूबर, कायमगंज में 7 अक्टूबर, राजेपुर में 8 अक्टूबर, शमसाबाद में 9 अक्टूबर, बढ़पुर में 9 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। सांसद ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे जिले से नहीं निकल सकता है। जो लोग विरोध कर रहे हैं वह या तो चुनाव लड़ने वाले हैं या लड़ाने वाले लोग हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें