ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशउपकरण पाकर दिव्यांगों के खिल गए चेहरे

उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिल गए चेहरे

लोहिया अस्पताल में चल रहे दिव्यांग शिविर का सोमवार को समापन हो गया । जयपुर से आई टीम ने दिव्यांगों को देखकर उपकरण दिए । सिखलाइट रेजीमेंट के बिग्रेडियर एसके सेंगर ने पहुंचकर शिविर को देखा और...

उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिल गए चेहरे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 03 Dec 2018 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल में चल रहे दिव्यांग शिविर का सोमवार को समापन हो गया । जयपुर से आई टीम ने दिव्यांगों को देखकर उपकरण दिए । सिखलाइट रेजीमेंट के बिग्रेडियर एसके सेंगर ने पहुंचकर शिविर को देखा और दिव्यांगों को उपकरण दिए । सीएमओ डा. अरुण कुमार के अलावा शिविर की प्रमुख डा. रजनी सरीन भी मौजूद रही । शिविर में उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए । डा. रजनी सरीन ने कहाकि दिव्यांगों की सेवा के लिए और भी लोगों को निकलकर सामने आना चाहिए । समाज सेवियो से बात कर जल्द ही कैम्प को हर माह लगाने पर विचार किया जाएगा, जिससे दिव्यांगों की सेवा सहायता होती रहे। उन्होने बताया कि दिव्यांगों को कई तरह के उपकरण यहां पर दिए गए है। इससे वह आसानी से चल सकेंगे। इस दौरान शिविर के बालंटियर उदय पाल, रजनी सिंधी, सुजीत श्रीवास्तव, पवन कटियार, अनुभव सारस्वत, राहुल कश्यप आदि को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें