ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपालिका की प्रभारी ईओ सीमा तोमर का हटना तय

पालिका की प्रभारी ईओ सीमा तोमर का हटना तय

नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में प्रभारी ईओ सीमा तोमर का हटना अब तय हो गया है। जिलाधिकारी की ओर से तैनात की गई सीमा तोमर को लेकर यहां पर विवाद खड़ा हो गया है। एक माननीय की ओर से इस मामले में सीधा...

पालिका की प्रभारी ईओ सीमा तोमर का हटना तय
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 29 Feb 2020 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में प्रभारी ईओ सीमा तोमर का हटना अब तय हो गया है। जिलाधिकारी की ओर से तैनात की गई सीमा तोमर को लेकर यहां पर विवाद खड़ा हो गया है। एक माननीय की ओर से इस मामले में सीधा हस्तक्षेप किए जाने से यह मामला प्रशासन के गले की हड्डी बन गया है। अब विशेष सचिव ने जो आदेश दिया है उसको लेकर प्रशासन अभी तक यह तय नहीं कर पा रहा हैं कि आखिरकार इस मामले में क्या किया जाए। हालांकि इतना तो आदेश में साफ किया गया है कि निम्न श्रेणी के अधिशासी अधिकारी को उच्च श्रेणी के निकाय का प्रभार नहीं दिया जा सकता है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी रश्मि भारती को लेकर यहां पर सभासदों ने पाला खींच दिया था। यहां तक कि अध्यक्ष समर्थक कई सभासद भी रश्मि भारती के विरोध में खुलकर खड़े हो गए थे और धरना प्रदर्शन भी किया गया था। बखेड़े को देखते हुए रश्मि के स्थान पर कायमगंज निकाय की अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर को जिलाधिकारी ने प्रभारी की हैसियत से चार्ज दे दिया। वहीं इस मामले में एक माननीय ने नगर विकास मंत्री से लेकर शासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी थी। इसके बाद ही शासन हरकत में आया। विशेष सचिव संजय कुमार सिंह यादव ने इसको लेकर उच्च न्यायालय के पारित किए गए आदेश का हवाला देकर डीएम से अनुपालन कराने की अपेक्षा की है। विशेष सचिव की ओर से लिखा गया कि यदि स्थानीय स्तर पर निम्न श्रेणी के अधिशासी अधिकारी को उच्च श्रेणी के निकाय का प्रभार दिया गया है तो उसे तत्काल हटाते हुए शासन को पूरी रिपोर्ट 29 फरवरी तक नगर विकास विभाग की ई-मेल आईडी पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कि प्रमुख सचिव की ओर से अनुपालन आख्या विषयक शपथ पत्र उच्च न्यायालय में दाखिल किया जा सके। शासन का पत्र मिलने के बाद डीएम ने एडीएम को अनुपालन कराकर आख्या उपलब्ध कराने को कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें