अस्पताल में घुसकर जेवर से भरा थैला ले उड़ा युवक
फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में घुसकर एक युवक जेवर से भरा...
फर्रुखाबाद, संवाददाता।
फतेहगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में घुसकर एक युवक जेवर से भरा थैला उड़ा ले गया। घटना को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।
जीटी रोड एटा गौशाला निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी अनुपम को फतेहगढ़ के एक अस्पताल में दवा दिलवाने के लिए बुधवार की दोपहर आए हुए थे। अनुपम की बहन ममता और पूनम भी अस्पताल में पहुंच गईं। दवा लेने के बाद अनुपम अस्पताल में बैठी थीं। बहन ममता के पास उनका झोला था जिसमें जेवर रखे हुये थे। इस बीच एक युवक ने ममता से कहा कि आपके पचास रुपये नीचे गिर गये हैं। जब वह रुपये उठाने के लिए बढ़ी तो इस बीच युवक ने जेवर वाला थैला उठा लिया और भाग खड़ा हुआ। इस पर ममता और पूनम ने पीछा किया लेकिन युवक भाग निकला। अनुपम के पति शिवकुमार ने घटना को लेकर फतेहगढ़ केातवाली पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये पर क ोईजानकारी नही हो सकी। पुलिस युवक के बारे में बाजार के कैमरों को खंगाल रही है। शिवकुमार ने बताया कि झोले में दस अंगूठी, दो मंगलसूत्र, एक चेन, पायल, कान के जेवर के अलावा तीन हजार रुपये की नगदी ,एटीएम, मोबाइल था जिसको युवक ले गया है। उन्होंने बताया कि वह सुबह को ट्रेन से यहां आये थे।
