ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिक्कतों के बीच क्वारंटीन सेंटर पर गुजरी प्रवासियों की रात

दिक्कतों के बीच क्वारंटीन सेंटर पर गुजरी प्रवासियों की रात

शहर के नवभारत सभा भवन के क्वारंटीन सेंटर पर रविवार की रात प्रवासियों की मुसीबतों से भरी गुजरी। बिजली की आंख मिचौनी से प्रवासी पसीने से तर बतर हो गए। रात में खाना तक नहीं मिला। ऐसे में बच्चे भी भूख से...

दिक्कतों के बीच क्वारंटीन सेंटर पर गुजरी प्रवासियों की रात
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 25 May 2020 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नवभारत सभा भवन के क्वारंटीन सेंटर पर रविवार की रात प्रवासियों की मुसीबतों से भरी गुजरी। बिजली की आंख मिचौनी से प्रवासी पसीने से तर बतर हो गए। रात में खाना तक नहीं मिला। ऐसे में बच्चे भी भूख से परेशान हुए। सोमवार की सुबह समाजसेवी ने पहुंचकर बिस्किट और चाय का इंतजाम कराया तब कहीं जाकर राहत की सांस ली। इस सेंटर पर कंपिल, हथौड़ा और कायमगंज क्षेत्र के करीब 60 लोग रात 11 बजे पहुंचे थे। रघुनाथ के साथ दस लोग और नन्हीं के साथ 12 लोग थे इसमें बच्चे भी शामिल हैं। क्वारंटीन पर ठहरे प्रवासियों ने बताया कि रात में जब वह यहां पहुंचे तो उन्हें खाना तक नहीं मिला। जबकि बच्चे भूख से परेशान हो रहे थे। जैसे तैसे यहां ठहरे। रात में कई बार बत्ती गुल हो गई। इससे और दिक्कतें सामने खड़ी हुई। गर्मी के चलते रात काटना भी मुश्किल हो गया। सोमवार की सुबह भी खाने का कोई इंतजाम नहीं था। एक समाजसेवी ने आकर यहां चाय बिस्किट बांटा। तब जाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटी। दोपहर में प्रवासी यहां से रवाना किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें