Embracing Spiritual Devotion 27 Years of Dedication at Brahma Kumaris प्रभु समर्पण ही आत्मा को शक्तिशाली बनाता, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsEmbracing Spiritual Devotion 27 Years of Dedication at Brahma Kumaris

प्रभु समर्पण ही आत्मा को शक्तिशाली बनाता

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जटवारा जदीद अंगूरीबाग सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में संचालिका बीके शोभा ने 27 वर्ष पहले शिव बाबा को अपना साथी बनाकर समर्पण की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 29 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
प्रभु समर्पण ही आत्मा को शक्तिशाली बनाता

फर्रुखाबाद ,संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जटवारा जदीद अंगूरीबाग सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में संचालिका बीके शोभा ने कहा कि उन्होंने बाल्य काल में ही प्रभु भक्त मीरा की तरह शिव बाबा को अपना साथी बनाकर तन मन धन सब प्रभु भक्ति में समर्पित कर दिया है। पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी के सानिध्य में 21 कन्याओं का समर्पण हुआ जिसमे मुझे भी शामिल किया गया था उसी दिन को आज 27 वर्ष पूरे हो गये हैं। आगे भी तन मन धन से बाबा की सेवा में रहूंगी । राजेश पाठक ने कहा दीदी का जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित रहा है। संजय गर्ग ने कहा कि स्व परिवर्तन के महान लक्ष्य को लेकर अपने जीवन को परमात्मा शिव पर समर्पित करने का जो अद्भुत संकल्प लिया है वह सराहनीय है। सुरेन्द्र पाण्डेय ने भी अपने विचार रखें। संदीप राठौर ने प्रभु समर्पण ही आत्मा को शक्तिशाली बनाता है। ,डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त किए। देव कुमार शर्मा उपासना बहन ने भी अपने विचार व्यक्त किये । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया । पूनम बहन , एकता बहन ने सभी का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।