ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसेंट्रल स्कूल की एकता ने 98.8 फीसदी पाए अंक

सेंट्रल स्कूल की एकता ने 98.8 फीसदी पाए अंक

फर्रुखाबाद। संवाददाता फतेहगढ़ के सेंट्रल स्कूल में वर्ष 1965 से अब तक के परीक्षा...

सेंट्रल स्कूल की एकता ने 98.8 फीसदी पाए अंक
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 31 Jul 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

फतेहगढ़ के सेंट्रल स्कूल में वर्ष 1965 से अब तक के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन परिणाम पाया है। विद्यालय की छात्रा एकता शाक्य ने 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय दिया है। उसकी कामयाबी से विद्यालय ही नहीं परिवार के लोग बेहदखुश हैं।

सेंट्रल स्कूल की ही दूसरी छात्रा अदिति पांडेय ने 98.4 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। आशीष कुमार ने 98, शब्द प्रताप ने 96.6, आदित्य तिवारी ने 96.2, प्रियंका पाल ने 96.2 अंक प्राप्त किए हैं। वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में दीपक सिंह, अंशिका गुप्ता ने 97.60, आर्यन प्रताप सिंह ने 97.20, वैभव यादव ने 96.60, अभि जौहरी ने 96.40, आदित्य यादव ने 96.आस्था गुप्ता ने 95.80, साहिल गंगवार ने 94.80, अनिरुद्ध सिंह ने 94.40, भूमांश गुप्ता, प्रियांशु महेश्वरी ने 94 और आयुष गुप्ता ने 93.60 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। ऐंथोनी 96.4 फीसदी अधिकतम अंक एक छात्र को मिले हैं। यहां पर शाश्वत वर्मा, क्योर अग्रवाल और रिषिता सहाय ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। राजपूताना पब्लिक स्कूल में ओजस्वी सिंह ने 96, आरुषि ने 95.6, छवि सिंह ने 94.8, आयुषि पाराशर ने 94.2 अंक प्राप्त किए हैं। नवोदय विद्यालय मोहम्मदाबाद की शगुन, अंकित राज ने 95.8, अंशी कुशवाहा, अनुराधा ने 95.6, प्राची गंगवार ने 95.2, समृद्धि ने 93.8, आयुष गौतम ने 93.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें