हॉटस्पॉट एरिया में नही दिखी ईद की रौनक
जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मिल चुके हैं उन इलाकों को हाटस्पाट बनाया गया है। ऐसे इलाकों में सोमवार को ईद की रौनक नहीं दिखाई दी। इलाकों के लोग खरीदारी भी नहीं कर सके थे और ईद की कोई...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 25 May 2020 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें
जिन इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज मिल चुके हैं उन इलाकों को हाटस्पाट बनाया गया है। ऐसे इलाकों में सोमवार को ईद की रौनक नहीं दिखाई दी। इलाकों के लोग खरीदारी भी नहीं कर सके थे और ईद की कोई तैयारियां भी नहीं थी इसीलिए इन इलाकों में कोई चहल-पहल नहीं दिेखाई दी। लाकडाउन के बीच ईद का त्यौहार मनाया गया। ईद पर उन परिवारों की ईद फीकी नजर आई जिन परिवारों के लोग दूसरे शहरों में लाकडाउन से अभी भी फंसे हैं। क्वारटीन सेंटरो मे बंद लोग व उनके परिवारों की ईद अपनो के बिना सूनी सूनी नजर आई।
