ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचालक परिचालक पर लगाया लूट का आरोप, बाद में मुकरा

चालक परिचालक पर लगाया लूट का आरोप, बाद में मुकरा

फर्रुखाबाद। संवाददाता रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री ने रुपए और मोबाइल...

चालक परिचालक पर लगाया लूट का आरोप, बाद में मुकरा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 19 Jun 2021 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री ने रुपए और मोबाइल लूट के साथ मारपीट का आरोप चालक परिचालक पर लगाया। लेकिन जब वह बस अड्डे पर पहुंचा तो कहा मोबाइल और 1500 रुपए निकाले गए लेकिन चालक परिचालक ने नही निकाले उस पर दबाव बनाकर चालक परिचालक का नाम रखवाया गया। शुक्रवार को शाम 7 बजे फर्रुखाबाद डिपो की बस एक चालक और परिचालक लेकर आगरा के लिए निकले। इसी बस में कादरीगेट क्षेत्र का एक दिव्यांग अनुज कुमार बैठा। जब बस बेवर पहुंची तो बस खराब हो गई। बस में जो सवारियां थीं वह एक अन्य बस में शिफ्ट की गईं।

जब अनुज को लोगों ने देखा तो परिचालक ने लोगों के सहयोग से अनुज को भी उतारा। यहां तक तो सब ठीक रहा लेकिन जब अनुज सुबह बस अड्डे पहुंचा और कहा कि उसकी जेब से 6 हजार रुपए निकाल लिए और महंगा मोबाइल गायब कर दिया गया। पूछताछ कार्यालय में सुबह अनुज ने बताया कि चालक परिचालक ने उसके साथ मारपीट कर सुई भी लगाई और मोबाइल रुपए निकाल लिए। लेकिन जब रोडवेज कर्मियों ने अनुज से पूछा और कहा कि अभी पुलिस को बुलाते है तब अनुज बोला नही हमे किसी ने नही मारा पीटा हैं उसकी जेब से 1500 रुपये और एक मोबाइल किसी ने गायब कर दिया। इस पर रोडवेज कर्मियों ने पूछा कि अगर चालक परिचालक ने कुछ नही किया तो उनका नाम क्यों रखा तो अनुज ने बताया कि उस पर तीन लोगों ने दबाव बनाकर चालक परिचालक का नाम रखने को कहा था। कहा था कि ज्यादा रुपये और महंगा मोबाइल बताओ फिर जो रुपए मिलेंगे आधे आधे कर लेंगे। उसने कहाकि चालक परिचालक का कोई दोष नही है। बताया वह राजस्थान जोधपुर में रहकर कलर का काम करता है। शुक्रवार को राजस्थान जा रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें