DJ Dispute Leads to Violent Brawl at Wedding Injures Children डीजे पर मनपसंद के गाने को लेकर जमकर हुयी मारपीट, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsDJ Dispute Leads to Violent Brawl at Wedding Injures Children

डीजे पर मनपसंद के गाने को लेकर जमकर हुयी मारपीट

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। डीजे पर अपनी पसंद के गाने को लेकर बारातियों ने अपनी दबंगई

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 9 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
डीजे पर मनपसंद के गाने को लेकर जमकर हुयी मारपीट

नवाबगंज। डीजे पर अपनी पसंद के गाने को लेकर बारातियों ने अपनी दबंगई में मोहल्ले वासियों को मारपीट कर घायल कर दिया। बारातियों ने मारपीट करने में छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ा। कस्बा के एक मोहल्ले में बारात आई हुई थी। बारातियों में से एक युवक ने डीजे पर अपनी फरमाइश का गाना बजाने को कहा। तो वहीं दूसरे युवक ने अपनी फरमाइश के गाना बजाने की जिद की। बारात में गाना बजाने को लेकर डीजे संचालक से विवाद हो गया। आरोप है कि डीजे संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट में बीच बचाओ करने पहुंचे लोगों को भी बारातियों ने जम कर पीटा।

मारपीट में तीन बच्चे चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने डीजे सहित मारपीट कर रहे लगभग आठ लोगों को िनगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने दो सिपाई मौके पर तैनात कर फेरों की रस्म अदा करवाई। थाना पुलिस को एक युवक ने मारपीट कर चोटिल करने में डीजे संचालक के खिलाफ तहरीर दी। गुरुवार सुबह पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस ने एक का चिकित्सीय परीक्षण कराया। बाद में दोनों पक्षों में आपसी समझौता कराया। जिसके बाद पुलिस ने डीजे सहित िनगरानी में लिए सभी बारातियों को छोड़ दिया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।