ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरैक प्वाइंट पर जांच को पहुंचे जिला कृषि अधिकारी

रैक प्वाइंट पर जांच को पहुंचे जिला कृषि अधिकारी

आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के बाद कृषि विभाग गुरुवार को हरकत में आया। जिला कृषि अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के रेक प्वाइंट पर पहुंचे। यहां पर...

रैक प्वाइंट पर जांच को पहुंचे जिला कृषि अधिकारी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 12 Dec 2019 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर के बाद कृषि विभाग गुरुवार को हरकत में आया। जिला कृषि अधिकारी डॉ.राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के रेक प्वाइंट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने खाद के आवंटन को चेक किया। आवंटन में मनमानी को लेकर उन्हें शिकायतें मिली थीं। एक कंपनी की ओर से मनमाने ढंग से खाद के आवंटन को लेकर सवाल उठाए गए थे। रेक प्वाइंट से ही समितियों और दुकानों पर खाद का आवंटन सुनिश्चित किया जाता है। गुरुवार को यहां पर एक और कंपनी की 1400 मीट्रिक टन यूरिया की रेक आई। इसकी जानकारी पाकर जिला कृषि अधिकारी रेक प्वाइंट पर पहुंच गए। उन्होंने यहां पर कंपनी के प्रतिनिधि से बिल आदि की जांच पड़ताल की। इसमें बताया गया कि कुल 3200 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन मिला है। इसमें 1400 मीट्रिक टन फर्रुखाबाद की ओर 1800 मीट्रिक टन कन्नौज और अन्य जनपदों का आवंटन मिला है। जो 1400 मीट्रिक टन खाद आई है उसमें 1122 मीट्रिक टन प्राइवेट दुकानदारों को आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान चालान और ईवे-बिल की भी पड़ताल की गई। जिसमें चालान कटने के बाद ईवे-बिल जारी किए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि खाद को नियमानुसार वितरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फिर आगाह किया है कि कोई भी दुकानदार प्रिंट रेट से अधिक खाद की बिक्री नहीं करेगा। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें