ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबारिश से आफत, जलभराव की दिक्कत

बारिश से आफत, जलभराव की दिक्कत

तीन दिन से हो रही बारिश से शहर की स्थिति खराब हो रही है। जलभराव की समस्या से कई इलाकों में लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज बसड्डे पर तो इस समय दल दल जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे में बाहर से...

बारिश से आफत, जलभराव की दिक्कत
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 06 Jul 2017 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिन से हो रही बारिश से शहर की स्थिति खराब हो रही है। जलभराव की समस्या से कई इलाकों में लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है। रोडवेज बसड्डे पर तो इस समय दल दल जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियेां को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर भी जलभराव हो रहा है। बारिश से शहर के निचले मोहल्लों का बड़ा ही बुरा हाल है। तलैया फजल इमाम, मदारवाड़ी, भीकमपुरा आदि क्षेत्रों में लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा है। नाले की सफाई का काम जिस ढंग से किया गया उसको लेकर अब दिक्कतें खड़ी हो गई हैं।फर्रुखाबाद फतेहगढ़ के मुख्य रोड पर नेकपुर के निकट भी जलभराव की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। लकूला की ओर जाने वाले मार्ग पर भी किचकिच है इससे निकलना मुश्किल हो रहा है। उधर जसमई रोड पर भी पानी चल रहा है। मजबूर होकर लोग गंदे पानी में घुसकर निकल रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भीा पालिका व्यवस्थाएं ठीक करने में पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है जिससे शहर के लोग परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें