ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसुबह बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचते मौत

सुबह बिगड़ी हालत, अस्पताल पहुंचते मौत

गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन...

गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन...
1/ 2गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन...
गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन...
2/ 2गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन...
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 16 Dec 2018 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

गोपनीय कार्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल की रविवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। साथी उन्हें लोहिया अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन करने लगे। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया। वहीं हेड कांसटेबल के शव को शहीद स्मारक पर ले जाया गया।

औरैया जिले के बमरीपुर गांव निवासी राजाराम चौधरी पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय में तैनात थे। चार माह पहले ही वह जिले में स्थानांतरण पर आए थे। वर्तमान समय में वह परिवार समेत कानपुर नगर के मोहल्ला श्याम नगर जवाहरपुर में रह रहे थे। फतेहगढ़ के नवदिया में वह सिपाही रवेन्द्र कुमार के साथ रह रहे थे । रविवार की सुबह अचानक उनकी हालत बिगड़ गई जिस पर साथी सिपाही रवेंद्र उन्हें लगभग 7.30 बजे लोहिया अस्पताल लेकर आया। जहां डॉक्टर ने राजाराम चौधरी को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी रामलखन सरोज व प्रतिसार निरीक्षक किश्वर अली लोहिया अस्पताल पहुंचे और जानकारी परिजनों को दी गई। दोपहर में पत्नी कंठ श्री, पुत्र राजवीर, लोकेश, रविंद्र, जदुवीर, पुत्री कंचन, विमलेश, भी आ गए। राजाराम चौधरी की मौत पर परिजन दहाड़े मारकर करुण क्रंदन कर रहे थे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया गया। डयूटी पर हेड कांसटेबल की हार्ट अटैक से मौत हो जाने पर ससम्मान उनके शव को पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पर लाया गया जहां पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा , एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी समेत अन्य थानेदारों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। परिजनों को एसपी ने ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया। शहीद हेड कांस्टेबल के शव को अधिकारियों ने कांधा देकर वाहन में रखवाया और साथ में सलामी के लिए गार्द भी रवाना कर दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें