ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव

याकूतगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा पाया गया। युवक घर से नाराज होकर रात में निकल आया था। घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा...

रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 23 Jul 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

याकूतगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा पाया गया। युवक घर से नाराज होकर रात में निकल आया था। घटना से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

फतेहगढ़ कोतवाली के नगला बाग गांव निवासी अर्चित वर्मा बुधवार की शाम अपने घर से परिवारिक कलह में निकलकर चले आए। इसके बाद वह रात भर घर नहीं पहंुचे। परिजनों ने उनकी खोजबीन भी की पर कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह याकूतगंज स्टेशन के पास रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पास में मिले मोबाइल से एक नंबर को डायल किया जो उसके भाई का था। इसको जानकारी दी गई। भाई अंकित यहां पहु्रंचा और उसने शव की पहचान अपने बड़े भाई अर्चित वर्मा के रूप में की। जानकारी पाकर परिवार के लोग भी आ गए और बिलख बिलख कर रोने लगे। मृतक के दो बच्चे हैं इसमें बेटी मिस्टी के अलावा बेटा यश है। पत्नी स्नेहलता को परिवार के लोग भरोसा दे रहे हैं। भाई ने पुलिस को जानकारी दी कि अर्चित रात में घर से चले आए थे। गृह कलह के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े