फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
घर से फसल की रखवाली करने गए दो चचेरे भाइयों के शव खेत में अलग अलग पेड़ोंं पर फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने दोनों शवों को फांसी के फंदे से उतरवाया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
अमृतपुर थाने के कोटियापुर गांव निवासी विनय प्रताप वर्मा अपने चचेरे भाई मंगली के साथ गुरुवार की शाम खेत मे गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए निकले थे। उनके परिवार के कुछ लोग रात को खेत से घर की ओर आ रहे थे तो चकरोड किनारे खड़े अलग अलग पेड़ पर विनय (19 ) और मंगली (18) के शव लटके देखे। उन्होंने घटना को लेकर प्रधान पति और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने अपनी देख रेख में विनय और मंगली के शव को फंदे से उतरवाया और रात में ही लोहिया अस्पताल के शव कक्ष के लिए भेज दिया। शुक्रवार को दोनों के शवों का डॉक्टरों की टीम ने पैनल के बीच वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। दोनों की मौत का कारण फांसी लगना पाया गया। परिजन किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।