ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहंगामे के डर से डीडीओ पुरुष अस्पताल से बैरंग लौटे

हंगामे के डर से डीडीओ पुरुष अस्पताल से बैरंग लौटे

लोहिया अस्पताल की बदइंतजामियों को सुधारने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। डॉक्टरों के समय से न बैठने और शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को लाभ न मिलने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चला है। सीडीओ के...

हंगामे के डर से डीडीओ पुरुष अस्पताल से बैरंग लौटे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 26 Jun 2019 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल की बदइंतजामियों को सुधारने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। डॉक्टरों के समय से न बैठने और शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों को लाभ न मिलने को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चला है। सीडीओ के निरीक्षण के बाद दूसरे दिन जिला विकास अधिकारी डीडी शुक्ला लोहिया अस्पताल में निरीक्षण को पहुंचे। हंगामे के डर से वे पुरुष अस्पताल का निरीक्षण करने की हिम्मत नहीं कर सके। यहां पर डॉक्टर और कर्मचारी सीडीओ के निरीक्षण से काफी खफा थे। इसके साथ ही मौका लगते ही जल्दबाजी में महिला अस्पताल का निरीक्षण कर लिया गया। सीडीओ के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी अस्पताल में सुबह 7.45 बजे पहुंच गए। गेट पर आठ बजे पहुंचे तो चाबी नहीं मिल रही थी। मशक्कत के बाद चाबी मिली। पुरुष अस्पताल मेंे सीएमएस कक्ष में ताला लगा हुआ था उसे खुलवाया गया। इस बीच वहां पर सीएमएस के अलावा तमाम डॉक्टर और कर्मचारी भी इकट्ठे होने लगे। चख चख बढ़ती देखकर डीडीओ को हंगामे का डर सताने लगा और वे यहां से खिसक लिए। माहौल में गर्मा गर्मी के बाद डीडीओ ने महिला अस्पताल का रास्ता पूछा और वहां पर निरीक्षण कर लिया। यहां पर डॉ.नमिता दास मौजूद थीं। सीएमएस डॉ.कैलाश से जानकारी की। डीडीओ को दो डॉक्टर गैरहाजिर मिले। यहां पर स्टाफ ने लाइट की समस्या बताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें