फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था बेटियों के हाथ में रही। न सिर्फ जिलाधिकारी बल्कि पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, अपर जिलाधिकारी समेत विभिन्न अफसरों की कुर्सियों को बेटियों ने संभाला। अपने अंदाज में बेटियों ने काम काज करते हुए साबित किया कि मौका आने पर वह बेहतर तरीके से जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकती हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर भी बेटियों की चिंता साफ तौर पर दिखाई पड़ी्र। एसपी ने जब कुर्सी संभाली तब उन्होंने सबसे पहले ही वायरलैस सेट से हुक्मनामा जारी करते हुए कहा कि आज यदि कोई भी रिश्वत लेते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनीं राजकीय इंटर कालेज की ताईक्वांडों में स्टेट गोल्ड मैडलिस्ट निकिता दुबे ने सोमवार को जिस अंदाज में अपनी कुर्सी को संभाला उससे साबित हुआ कि कोई भी जिम्मेदारी मिलने पर बेटियां उसका बखूबी निर्वहन कर सकती हैं। डीएम ने जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।