ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशनौकरी का झांसा देकर सायबर ठगों ने पूर्व सैनिक की नगदी उड़ाई

नौकरी का झांसा देकर सायबर ठगों ने पूर्व सैनिक की नगदी उड़ाई

फर्रुखाबाद। संवाददाता एक पूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर 12 हजार से अधिक...

नौकरी का झांसा देकर सायबर ठगों ने पूर्व सैनिक की नगदी उड़ाई
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 17 Jun 2021 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

एक पूर्व सैनिक को नौकरी का झांसा देकर 12 हजार से अधिक की नगदी ठग ली गई। पूर्व सैनिक को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने घटना को लेकर पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर कार्रवाई का भरोसा दिया। फतेहगढ़ कोतवाली के नवदिया निवासी पूर्व सैनिक इंद्रेश सिंह ने एक कंपनी में सिक्योरिटी की नौकरी के लिए आवेदन किया था। इसके बाद उनके पास ऑनलाइन काल आई। पहले 2500 रुपए डलवा लिए गए। फिर ट्रेनिंग के नाम पर 10 हजार रुपए और लिए गए। इसके बाद फिर सायबर ठगों ने रुपए की मांग कर खाता खोलने के लिए उनसे कहा। इस पर पूर्व सैनिक ने कहा कि वह खाते को यहीं खुलवाएंगे। इसके बाद पूर्व सैनिक को शक हो गया। उन्होंने कई बार ठगों के नंबर पर फोन किया पर फोन रिसीव नहंी हुआ। इस पर पूर्व सैनिक ने कोतवाली पुलिस को घटना को लेकर जानकारी दी है। पुलिस की टीम ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें