ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबिजली के झंझट में फंसी सीटी स्कैन मशीन

बिजली के झंझट में फंसी सीटी स्कैन मशीन

लोहिया अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन बिजली के झंझट में फंस गई है। हाई वोल्टेज के चलते काम प्रभावित हो रहा है और मरीजों को लौटना पड़ रहा है। एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है इसके बाद भी यहां की...

बिजली के झंझट में फंसी सीटी स्कैन मशीन
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 03 Oct 2019 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन बिजली के झंझट में फंस गई है। हाई वोल्टेज के चलते काम प्रभावित हो रहा है और मरीजों को लौटना पड़ रहा है। एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है इसके बाद भी यहां की व्यवस्था ठीक नहीं हो रही है। ऐसे में मरीजों को बाहर से सीटी स्केन कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी अस्पताल प्रशासन यहां की व्यवस्था ठीक करने के लिए कदम नहीं उठा रहा है जिस कारण मरीजों को इस मशीन से कोई खास लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोहिया अस्पताल में इमरजेंसी के नजदीक सीटी स्केन मशीन लगी हुई है। इसका अपना अलग कक्ष है। 26 सितंबर से यहां बिजली का झंझट चल रहा है। हाई वोल्टेज के चलते मशीन ठीक से चल नहीं पा रही है। बड़ी मुश्किल से दो से चार सीटी स्केन ही हो पा रहे हैं। अभी तक 40 से अधिक सीटी स्केन हो पाए हैं। जबकि एक सैकड़ा से अधिक मरीज परेशान होकर बाहर से सीटी स्केन कराकर ला चुके हैं। यहां के स्टाफ ने जानकारी दी है कि हाई वोल्टेज आ रहे हैं जिससे मशीन नहीं चल पा रही है। जब वोल्टेज कम होते हैं तो मशीन से सीटी स्केन मरीजों के कर दिए जाते हैं। वहीं पास में ही ब्लड बैंक है। कुछ ही दूरी पर इमरजेंसी कक्ष और वार्ड हैं। यहां पर बिजली की आपूर्ति ठीक चल रही है। जबकि सीटी स्केन कक्ष में बिजली का झंझट है। कर्मचारी चंदन ने बताया कि बिजली के कारण दिक्कत आ रही है। बड़े अधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें