ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमरीज के साथ इमरजेंसी में घुसी भीड़, रोकने पर हंगामा

मरीज के साथ इमरजेंसी में घुसी भीड़, रोकने पर हंगामा

लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी मेें बुधवार की रात हंगामा हो गया। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सड़क हादसे में घायल दो मरीजों के साथ बड़ी संख्या मेें लोग आ गए और इलाज के दौरान इमरजेंसी में घुस गए। डॉक्टर के कहने...

मरीज के साथ इमरजेंसी में घुसी भीड़, रोकने पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 06 Aug 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी मेें बुधवार की रात हंगामा हो गया। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के सड़क हादसे में घायल दो मरीजों के साथ बड़ी संख्या मेें लोग आ गए और इलाज के दौरान इमरजेंसी में घुस गए। डॉक्टर के कहने पर भी नहीं निकले। इस पर गार्ड बुलाने पड़े तब कहंी साथ आए लोग पीछे हटे। रात में सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए तीन दर्जन से अधिक लोग लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। डॉ.सर्वेश यादव ने घायलों को देखा और हालत गंभीर देखते हुए दोनों को भर्ती कर लिया। इस बीच साथ आए लोगों से जब उन्होंने कहा कि वह बाहर जाएं, इलाज करने में दिक्कत आ रही है, सोशल डिस्टेंसिंग टूट रही है। इससे समस्या खड़ी हो जाएगी। डॉक्टर के कहने के बाद भी लोग नहीं माने। इस पर यहां साथ आए लोग हंगामा करने लगे। फार्मासिस्ट ने समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी उलझने का प्रयास करने लगे। बिगड़ रही स्थिति को देखकर डॉक्टर ने गार्ड बुलाए। गार्ड कक्ष में पहुंचे और जो लोग भीड़ लगाए थे उन्हें बाहर किया गया। डॉक्टर ने भी घायलों के परिजनों केा समझाया कि जब भीड़ लगी रहेगी तो इलाज कैसे होगा। डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग बेवजह भीड़ लगाए थे। जब रोका तो हंगामा करने लगे। इस पर उन्हें समझाकर हटा दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें